Advertisement

ये तस्वीर दे रही है सबूत, दीपिका ने हटा दिया रणबीर के नाम का टैटू

दीपिका पादुकोण की एक लेटेस्ट पिक्चर बता रही है कि उन्होंने रणबीर कपूर के नाम का टैटू हटवा दिया है. क्या रणवीर सिंह के कहने पर उन्होंने ऐसा किया है...

Deepika Padukone Deepika Padukone
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

दीपिका पादुकोण हाल में कान फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इसी के साथ उनकी लव लाइफ से जुड़ी एक खबर और आई है. वैसे यह रणवीर सिंह नहीं, रणबीर कपूर से जुड़ी है.

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बांग्लादेश के लिए एक साबुन का विज्ञापन किया है. उनकी तस्वीर जिस तरह ली गई है, उससे एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. दरअसल, इस तस्वीर में दीपिका की गर्दन के पीछे बना वो टैटू नजर नहीं आ रहा है, जो उन्होंने रणबीर कपूर ने नाम पर बनवाया था.

Advertisement

रणबीर के प्यार में बनवाया था टैटू
दीपिका की गर्दन पर बने इस टैटू में RK लिखा था. ये उन्होंने तब बनवाया था, जब उनका और रणबीर कपूर का अफेयर उफान पर था. दोनों अक्सर साथ दिखते थे और एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे थे. लेकिन फिर अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर अपनी कोस्टार कटरीना कैफ के करीब आते चले गए और दीपिका के प्यार की निशानी यानी इस RK टैटू की भी रणबीर ने कद्र नहीं की.


दीपिका को मिला रणवीर का साथ
रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह में अपना प्यार मिला. पहले रणवीर की खुल्लम खुल्ला प्यार वाली हरकतों पर सकुचाने वाली दीपिका बाद में उनके साथ खुलकर पब्लिक में आने लगीं. इसी बीच वैसे सभी RK वाले इस टैटू के बारे में लगभग भूल ही चुके थे कि अचानक इस विज्ञापन की तस्वीरों ने फिर उसकी याद दिला दी.

Advertisement

वैसे अब जब यह टैटू दीपिका की गर्दन पर नजर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब साफ है कि जैसा वह दिखाती है, उनके मन में किसी पुरानी बात को लेकर कोई कड़वाहट नहीं है. हालांकि सवाल ये उठता है कि क्या दीपिका ने ये टैटू रणवीर सिंह के कहने पर हटवाया है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement