Advertisement

दीपिका पादुकोण की वोर्डरॉब से ये चीज लेते हैं गली बॉय रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो और रणवीर अपनी वॉर्डरोब शेयर करते हैं. दोनों एक-दूसरे की चीजें यूज करते हैं. बता दें कि रणवीर और दीपिका ने पिछले साल शादी की थी.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री है. दोनों पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस देखते ही बनता है तो वहीं रणवीर सिंह अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. अब एक इटरव्यू में दीपिका ने ये बताया कि रणवीर उनके वॉर्डरोब से क्या चीज लेते हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो रणवीर की कौनसी चीज यूज करती हैं.

Advertisement

मंगलवार को ग्लैमर और स्टाइल अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका से रणवीर की ड्रेसिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि वो जानबूझ कर ऐसा करते हैं." दीपिका ने बताया- "रणवीर और मैं हमेशा अपनी वॉर्डरॉब शेयर करते हैं. मैं रणवीर के वॉर्डरॉब से उसकी टी-शर्ट और स्वेट शर्ट लेती हूं और वो मेरे सनग्लासेज यूज करते हैं."

इससे पहले भी कई बार दीपिका बता चुकी हैं कि वो रणवीर का फैशन सेंस उन्हें बहुत अजीब लगता है. 

दीपिका ने शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन डे का प्लान भी बताया. दीपिका ने कहा, "मैं पति रणवीर सिंह की नई फिल्म 'गली बॉय' देखते हुए शादी के बाद का अपना पहला वेलेंटाइन डे मनाने का सोच रही हूं. साथ मैं अपने मां-पापा के साथ वक्त बिताउंगी."

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह हाल ही में फिल्म स‍िम्बा में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर जबदस्त कमाई की.  अब उनकी फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं दीप‍िका पादुकोण इन द‍िनों मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की तैयारी कर रही हैं. यह एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement