Advertisement

दीपिका की सपना दीदी बायोपिक का नाम हुआ फाइनल, नेपाल में होगी शूटिंग

दीपिका पादुकोण फिलहाल 'पद्मावत' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. 'पद्मावत' के बाद लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं. उनकी आने वाली फिल्म सपना दीदी की बायोपिक है, जिसमें उनके साथ इरफान खान होंगे. अभी तक इस फिल्म को टाइटल नहीं मिला था, लेकिन अब फिल्म को नाम भी मिल चुका है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

दीपिका पादुकोण फिलहाल 'पद्मावत' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. 'पद्मावत' के बाद लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं. उनकी आने वाली फिल्म सपना दीदी की बायोपिक है, जिसमें उनके साथ इरफान खान होंगे. अभी तक इस फिल्म को टाइटल नहीं मिला था, लेकिन अब फिल्म को नाम भी मिल चुका है.

फिल्म का नाम 'रानी' होगा और इसकी शूटिंग मार्च में नेपाल में शुरू होगी. रोल के बारे में बात करते हुए दीपिका ने पहले कहा था- 'मुझे लगता है मुझे मजबूत किरदार पसंद आते हैं. मैं यह रोल करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.जैसे कि पद्मावत 13वीं शताब्दी की कहानी थी, लेकिन आज भी वो कितनी सशक्त लगती है. आज हम अपने लिए गर्व से खड़े हो रहे हैं.'

Advertisement

अमिताभ ने दीपिका की फिल्म में मांगा काम, कहा- हाइट प्रॉब्लम नहीं होगी

'रानी' की कहानी अंडरवर्ल्ड की दुनिया में मशहूर अशरफ खान पर आधारित है, जिन्हें सपना दीदी के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म को प्रेरणा अरोड़ा का Kriarj Entertainment प्रोड्यूस कर रहा है.

फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement