
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण के फैंस एक्ट्रेस को सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखना चाहते हैं. वो शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन दीपिका-सलमान की कास्टिंग को लेकर कई बार बात बनते-बनते रह गई. अब एक इंटरव्यू में दीपिका से सलमान खान संग फिल्म करने पर सवाल पूछा गया. जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.
दीपिका को नहीं ऑफर हुई सलमान खान संग फिल्म
फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने सलमान संग फिल्म को लेकर कहा- ''मैं और सलमान खान कब साथ में फिल्म करेंगे इस बात को लेकर हमारे फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. मैं उनके साथ फिल्म करना चाहती हूं लेकिन मुझे लगता है कि एक सही प्रोजेक्ट के लिए हमारा साथ आना बेहद जरूरी है. फिलहाल हमें साथ में कोई प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हुआ है.''
दीपिका सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की बहुत बड़ी फैन हैं. वे सलमान खान को ऐसे ही किसी रोल में देखना पसंद करेगी. या फिर ऐसा कोई रोल जिसे एक्टर अभी तक नहीं किया हो. दीपिका का मानना है कि उन्हें और सलमान को साथ लाने के लिए स्क्रिप्ट काफी मायने रखती है.
वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो 10 जनवरी को उनकी फिल्म छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल करेंगी. मूवी में दीपिका मालती का किरदार निभाएंगी. दीपिका के लिए ये फिल्म काफी मायने रखती हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि ये उनके करियर की सबसे चैलेंजिंग मूवी है.