Advertisement

होटल से शैम्पू की बॉटल चुराती हैं दीपिका? दोस्त ने शेयर की कहानी

जब आपका दोस्त सबके सामने आपकी पोल खोले और टांग खींचे तो कैसा लगता है दीपिका पादुकोण से बेहतर इस बात कोई नहीं समझ सकता. दीपिका पादुकोण की ऑफिसियल वेबसाइट पर उनकी बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंदर ने एक प्यार नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका के बारे में अनकही बातें बताई हैं.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST

दुनिया में किस्मत वालों को ही बढ़िया दोस्त मिलते हैं और अगर आपके पास कोई ऐसा दोस्त है, जो आपको अच्छे से जानता और समझता है, तो सच मानिए आप लकी हैं. हमारे बेस्ट फ्रेंड्स का काम यही है कि हमारे बड़े-बड़े सीक्रेट्स को जान लें और फिर गलत वक्त पर सबकुछ दूसरों के सामने उगल दें. इस समय दीपिका पादुकोण से बेहतर इस बात को कोई नहीं समझ सकता कि जब आपका दोस्त सबके सामने आपकी पोल खोले और टांग खींचे तो कैसा लगता है. दीपिका पादुकोण की ऑफिशियल वेबसाइट पर उनकी बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंदर ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका के बारे में अनकही बातें बताई हैं.

Advertisement

स्नेहा ने इस नोट में कहा कि कैसे दीपिका उनकी जिंदगी में एक सुखद आलिंगन और चॉकलेट के गरम कप जैसी हैं. उन्होंने लिखा, 'क्या आप किसी ऐसे को जानते हैं, जिनका होना किसी सुखद आलिंगन जैसा हो और चॉकलेट के गरम कप जैसा हो? कोई ऐसा जिससे आप घंटों तक बात कर सकते हैं और जिसके साथ शांत बैठे हुए भी आप खुश रहें. कोई ऐसा जिसकी आंखें बेहद दयालु हैं... जो तुम्हें देखे तो लगता है कि वो तुम्हारी बहुत केयर करता है.'

स्नेहा ने आगे दीपिका संग अपनी 30 साल पुरानी दोस्ती के बारे में बात करते हुए आगे लिखा, 'कोई ऐसा जो हर चीज को सलीके से रखने का इतना शौकीन है कि उनकी फेवरेट चीज लेबल-मेकर है, जिससे वो कभी तुम्हारे घर को ठीकठाक करने के लिए तैयार हो जाए. क्या आप किसी ऐसे को जानते हैं जो जब भी घूमने जाए आपके लिए होटल से शैम्पू की छोटी-छोटी बोतलें चुराए, मेरा मतलब है इकट्ठी करे, क्योंकि उसे पता है कि आपको वो पसंद हैं? मैं जानती हूं! मैं जानती हूं!'

Advertisement

'वो मेरी दोस्त डीपी है. ये हम जैसे दोस्तों के लिए खुशी का दिन है. मैंने ये पिछले 30 सालों से देखा है. मैं तुमसे प्यार करती हूं लड़की.' और इसके साथ स्नेहा ने अपनी बात खत्म की.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने इस साल की शुरुआत में अपने 33वें जन्मदिन पर अपनी वेबसाइट लॉन्च की थी. दीपिका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे मेघना गुलजार की छपाक और कबीर खान की 83 में नजर आने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement