Advertisement

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान पर कसा तंज- डिप्रेशन कोई च्वॉइस नहीं

दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उनके सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. लेकिन एक दौर था जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. लेकिन उन्होंने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी. अब दीपिका ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के डिप्रेशन पर दिए बयान को लेकर अहसमति जताई है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उनके सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. लेकिन एक दौर था जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. लेकिन उन्होंने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी. अब दीपिका ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के डिप्रेशन पर दिए बयान को लेकर अहसमति जताई है.

दीपिका ने वोग को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे डिप्रेशन को जो शब्द अच्छे से डिफाइन कर सकता है वो है स्ट्रगल. हर पल स्ट्रगल था. मैं हर समय कमोजर महसूस करती थी. लोग इसे थोड़ा दुखी होने के साथ भ्रमित करते हैं. एक मेल स्टार ने कहा था कि उनके पास डिप्रेश होने की लग्जरी नहीं है. मानो डिप्रेशन एक च्वॉइस है.'

Advertisement

बता दें कि पिछले साल सलमान ने एक ईवेंट में कहा था, "मैं आसपास बहुत सारे लोगों को देख रहा है जो डिप्रेश और इमोशनल हो रहे हैं. चाहें मैं किसी भी स्थिति से गुजर रहा हूं मैं डिप्रेश होना अफोर्ड नहीं कर सकता. ये मेरे खिलाफ काम करता है."

2014 में दीपिका पादुकोण डिप्रेशन में चली गई थीं. अपने डिप्रेशन पर बात करते हुए दीपिका ने कहा था, "हमेशा एक डर सा बना रहता था. उनका मन हमेशा विचलित रहता था. उन्हें लगता था कि इन सब से बाहर निकलने का बेहतर रास्ता ज्यादा से ज्यादा सोना ही है. मुझे पता था कि मैं कैसा फील कर रही हूं, मगर मैं इसे किसी से शेयर नहीं कर पाती थी."

वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक में नजर आने वाली है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा दीपिका फिल्म 83 में पति रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement