Advertisement

फिटनेस चैलेंज पर ट्रोल हुईं दीपिका, लोगों ने खोली Video की पोल

फिटनेस चैलेंज को एक्सेप्ट कर दीपिका पादुकोण ट्रोल हो रही हैं. जानें क्यों..

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे फिटनेस चैलेंज को दीपिका पादुकोण ने भी लिया है. उन्होंने पीवी सिंधू के चैलेंज को स्वीरकरते हुए इंस्टा, ट्विटर पर जॉगिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. लेकिन अपने फिटनेस वीडियो को शेयर कर वो ट्रोल हो रही हैं. जानें क्यों...

दीपिका ने फिटनेस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ''मैं फिटनेस के लिए बहुत ज्यादा पैशनेट हूं और आजकल मेरा नया ऑबसेशन है रनिंग. थैंक्यू पीवी सिंधू. चैलेंज को स्वीकार किया जाता है.''

Advertisement

'अंगूरी भाभी' ने भी लिया फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट Video

जॉगिग करते हुए दीपिका के इस वीडियो की ट्रोलर्स ने पोल खोल दी. दरअसल, दीपिका का ये वीडियो दो हफ्ते पुराना है. इसी बात से ट्रोलर्स को नाराजगी है. एक ने लिखा- आप इस वीडियो को पहले भी पोस्ट कर चुकी हैं. हम लोग आपसे कुछ नया और अलग चाहते हैं. अपने फैंस के बारे में सोचिए.

वहीं एक ने लिखा- अरे पोस्ट करने का मन नहीं था तो फिर क्यों किया..... कम से कम इसमें तो एडिटिंग ना करो मेरी और हम सबकी पद्मावती. दूसरे यूजर ने दीपिका के वीडियो को चीटिंग कहा. लिखा- ये वीडियो आपने 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था. इसलिए चैलेंज अभी पूरा नहीं हुआ है.

अनुष्का ने एक्सेप्ट किया पति विराट का फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट वीडियो

Advertisement

बता दें, फिटनेस चैलेंज की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर से एक वर्कआउट वीडियो ट्वीट करके की थी. इस चैलेंज के तहत काम करते हुए फिट रहने के लिए सामने वाले को चैलेंज करना होता है और जो भी यह चैलेंज एक्सेप्ट करता है वह किसी और को यही चैलेंज देता है. इन दिनों ये फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement