Advertisement

होली पर दीपिका पादुकोण 'अकेली', रणवीर सिंह के बिना मनाएंगी पहला त्योहार

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह दोनों के लिए इस बार की होली बहुत खास है. इसकी वजह यह है कि शादी के दोनों की यह पहली होली है. लेकिन इस सेल‍िब्रेशन में एक ट्व‍िस्ट है.

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह दोनों के लिए इस बार की होली बहुत खास है. दरअसल, शादी के बाद दोनों सितारों की यह पहली होली है. लेकिन एक मायने में दोनों का जश्न अधूरा ही रह जाएगा. इसकी वजह फीमेल सुपरस्टार की व्यस्तता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ होली के त्योहार पर दीपिका पादुकोण का शूट‍िंग शेड्यूल है. इस वजह से एक्ट्रेस शादी के बाद पति रणवीर के साथ होली के जश्न पर नहीं होंगी.  

Advertisement

दीप‍िका पादुकोण पहली बार बतौर प्रोड्यूसर फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म छपाक से कदम रख रही हैं. इस फिल्म की शूट‍िंग का शेड्यूल सोमवार से द‍िल्ली में शुरू होना है. इसके ल‍िए दीप‍िका 21 मार्च बुधवार के द‍िन मुंबई से द‍िल्ली रवाना हो जाएंगी. दीपिका ने मंगलवार को एक अवॉर्ड शो में मीड‍िया से बातचीत में बताया भी कि होली पर बस काम करना है. कोई सेलिब्रेशन प्लान नहीं किया है.

दीप‍िका पादुकोण ने बताया, छपाक बहुत ही जरूरी प्रोजेक्ट है. फिल्म में दीप‍िका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म की कहानी एस‍िड अटैक सर्वाइवर की लाइफ पर आधारित है. फिल्म की तैयारी बीते कई द‍िनों से दीप‍िका कर रही हैं.

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण ने लंदन के मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया था. इस खास मौके पर दीप‍िका के साथ रणवीर स‍िंह भी नजर आए. दीप‍िका ने इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर दीप‍िका ने देश और दुन‍िया में बैठे अपने फैंस को इस बात की जानकारी भी दी.

Advertisement

मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में दीप‍िका के स्टैच्यू को देखकर रणवीर स‍िंह काफी हैरान नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement