Advertisement

पति रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दी जन्मदिन की बधाई

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कभी भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताने से पीछे नहीं रहते हैं. दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के जन्मदिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट लिखा.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कभी भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताने से पीछे नहीं रहते हैं. हर खास मौके को किसी मैसेज से और ज्यादा खास बनाया जा सकता है वहीं दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के जन्मदिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट लिखा. दीपिका ने रणवीर के बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और हम उनकी क्यूटनेस के दीवाने हुए जा रहे हैं.

Advertisement

बर्फ का गोला खाते नन्हे रणवीर सिंह की इस क्यूट तस्वीर के साथ दीपिका ने मैसेज लिखा, 'सेंसिटिव और भावुक, ध्यान रखने वाला और दयालु, उदार और नम्र, फनी और समझदार, खुशमिजाज और वफादार... ये सब और और भी बहुत कुछ... मेरे पति, दोस्त, प्रेमी, विश्वासपात्र... लेकिन ज्यादातर मेरे बच्चे, मेरे डॉट, मेरे पाइनएपल, मेरे सनशाइन, मेरे रेनबो... तुम हमेशा ऐसे ही रहो... आई लव यू...'

दीपिका ने दुनिया के सारे प्यार शब्द मिलाकर रणवीर के लिए ये प्यार भरा मैसेज लिखा. इस मैसेज के बाद कोई कैसे इनके प्यार को रिलेशनशिप गोल ना माने?

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिलहाल लंदन में हैं. दीपिका ने लंदन के समय के हिसाब से रणवीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. रणवीर सिंह ने 6 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मनाया था. इंडस्ट्री के कई स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, रितेश देशमुख, मनीष मल्होत्रा, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा और अन्य ने रणवीर को जन्मदिन की बधाई दी थी. सभी को दीपिका पादुकोण के स्पेशल मैसेज का इंतजार था और कहना गलत नहीं होगा कि इस मैसेज ने सभी का दिल पिघला दिया है. हमें यकीन है कि दीपिका की इन बातों को रणवीर भी एक फीलिंग में जता नहीं पा रहे होंगे.

Advertisement

दोनों के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर और दीपिका साथ मिलकर फिल्म 83 में काम कर रहे हैं. ये शादी के बाद दोनों की साथ में पहली फिल्म है. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में हैं. 83 के अलावा रणवीर सिंह फिल्म जयेशभाई जोरदार में काम कर रहे हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में मुख्य किरदार निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement