Advertisement

Video: 'भाभी' बुलाने पर मीड‍िया से नाराज हुईं दीप‍िका? कही ये बात

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित किया गया. इस र‍िसेप्शन में एक बार फिर फोटोग्राफर्स ने दीप‍िका को भाभी कहकर बुलाया. लेकिन इस बात से दीप‍िका नाराज नजर आईं.

रणवीर-दीप‍िका रणवीर-दीप‍िका
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित किया गया. इस रिसेप्शन में दीपका पादुकोण रेड गाउन में और रणवीर ब्लैक सूट में पहुंचें. यहां दीपवीर ने मीड‍िया के साथ खास मुलाकात की और तस्वीरें ख‍िचवाईं. लेकिन जैसे ही दीपिका ने रणवीर के साथ एंट्री की फोटोग्राफर उन्हें भाभी कहकर बुलाने लगे. ये सुनकर दीप‍िका ने मीड‍िया से र‍िक्वेस्ट की, प्लीज भाभी मत बुलाओ.

Advertisement

दरअसल रणवीर-दीप‍िका की शादी के बाद जब भी ये कपल साथ अपीयर हो रहा है. मीड‍िया ने दीप‍िका को भाभी कहकर बुलाना शुरू कर द‍िया. बीते द‍िनों दूसरे र‍िसेप्शन के समय फोटोशूट के दौरान जब रणवीर ने ये पहली बार सुना था तो खिलखिला कर हंस पड़े थे. ठीक वैसा ही हुआ जब शनिवार को आयोज‍ित र‍िसेप्शन में दीप‍िका सामने आईं तो उन्हें भाभी कहकर सभी बुलाने लगे. दीप‍िका ने मीड‍िया से हाथ म‍िलाया, सभी का शुक्र‍िया अदा किया. साथ में धीरे से ये भी कह गईं क‍ि भाभी मत बुलाओ. दीपिका का ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

बता दें बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी ने अपनी शादी का सेल‍िब्रेशन शन‍िवार रात मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में बी-टाउन सेलेब्स के साथ मनाया. इस पार्टी में अमिताभ बच्चन, रेखा, अनुष्का शर्मा, अन‍िल कपूर जैसे तमाम सेलेब्स पहुंचे. पार्टी में मुकेश अंबानी पूरे परिवार के साथ नजर आए. दीपवीर के नाम से मशहूर जोड़ी की शाही शादी में उनके ट्रेड‍िशनल ड्रेसअप की चर्चा हर तरफ है, लेकिन तीसरे र‍िसेप्शन का ड्रेस कोड वेस्टर्न रखा गया था. इस खास मौके पर द‍िखा बॉलीवुड के स‍ितारों का ग्लैमरस अंदाज नजर आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement