Advertisement

दीपवीर के र‍िसेप्शन में नहीं पहुंचें रणबीर-आल‍िया, सामने आई वजह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित हुआ. पार्टी में रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट नहीं पहुंचें. दोनों स्टार्स के नहीं आने की वजह सामने आ गई है.

मुंबई रिसेप्शन में रणवीर-दीप‍िका का लुक मुंबई रिसेप्शन में रणवीर-दीप‍िका का लुक
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित हुआ. रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, रेखा, अनुष्का शर्मा, अन‍िल कपूर और अंबानी परिवार ने श‍िरकत की. इसमें बी-टाउन के तमाम और दिग्गज सेलेब्स शामिल हुए.

पार्टी में कटरीना कैफ की एंट्री ने जहां सबको सरप्राइज कर द‍िया, वहीं आल‍िया-रणबीर कपूर के नहीं आने को लेकर गॉस‍िप भी शुरू हो गई. उम्मीद थी कि आल‍िया और रणबीर दोनों ही दीप‍िका-रणवीर के करीबी दोस्त हैं, ऐसे में उनका पार्टी में शामिल होना तय है.

Advertisement

फिलहाल आल‍िया-रणबीर कपूर के र‍िसेप्शन में नहीं पहुंच पाने की वजह सामने आ गई है. दोनों सितारे इन द‍िनों अपनी अपकमिंग फिल्म "ब्रह्मास्त्र" के जरूरी सीक्वेंस की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. प‍िं‍कव‍िला की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक आल‍िया "कलंक" की शूट‍िंग भी कर रही हैं. टाइट शूट‍िंग शेड्यूल की वजह से दोनों "दीपवीर" की पार्टी में नहीं आ सके.   

वैसे प‍िछले द‍िनों रणबीर और आल‍िया की दीप‍िका संग कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. तस्वीरों में सेलेब्स का दोस्ताना साफ नजर आ रहा था. बता दें कि दीप‍वीर के रिसेप्शन में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने श‍िरकत की. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान ने भी रणवीर स‍िंह संग डांस किया. तीसरे र‍िसेप्शन का ड्रेस कोड वेस्टर्न था. इस खास मौके पर बॉलीवुड के स‍ितारों का ग्लैमरस अंदाज नजर आया. खुद दीपिका और रणवीर का भी लुक चर्चा में बना हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement