Advertisement

क्यों दीपिका पादुकोण ने इटली में रचाई शादी? बताई असली वजह

दीपिका ने बताया, क्यों उन्होंने शादी के लिए इटली को चुना. 14-15 नवंबर को लेक कोमो में उनकी रणवीर सिंह से दो रीति रिवाजों से शादी हुई.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम) रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इटली के लेक कोमो में शादी हुई. 14-15 नवंबर को दोनों ने परिवार के करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की. हाल ही में दीपिका ने इटली में शादी करने की असली वजह का खुलासा किया है.

 Filmfare को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि प्राइवेसी रखने के मकसद से उन्होंने विदेश में शादी की. उन्होंने कहा, ''हमारे लिए प्राइवेसी सबसे ज्यादा जरूरी थी. हमने शादी से पहले सब कुछ अनाउंस कर दिया था. शादी की तारीख एक महीने पहले बताई थी. ''

Advertisement

बकौल दीपिका, ''जब हम लेक कोमो देखने गए थे, तभी हमें महसूस किया यही सही प्लेस है. हमारी शादी फेयरीटेल से ज्यादा मैजिकल थी. सब खूबसूरत था.'' मालूम हो कि लेक कोमो में प्राइवेसी के बावजूद दीपिका-रणवीर की शादी की धुंधली तस्वीरें लीक हो गई थीं. कपल ने बेंगलुरु रिसेप्शन से एक दिन पहले शादी की तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर किया था.

दीपिका-रणवीर ने कोंकणी और सिंधी रिवाज से शादी की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि रणवीर और उनकी फैमिली सिर्फ कोंकणी रीति रिवाज से शादी कर खुश थे. लेकिन दीपिका चाहती थीं कि उनके सिंधी रीति रिवाज को भी बराबर का महत्व दिया जाए. इसलिए शादी 2 रीति रिवाजों से की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement