Advertisement

'वजीर' के कलाकारों के साथ केजरीवाल ने देखी फिल्म

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजॉय नांबियार की फिल्म 'वजीर' देखी. उनके साथ फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा, लेखक अभिजीत जोशी और अभिनेता फरहान अख्तर एवं अदिति राव हैदरी भी मौजूद थीं.

फिल्म 'वजीर' फिल्म 'वजीर'
दीपिका शर्मा/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजॉय नांबियार की फिल्म 'वजीर' देखी. उनके साथ फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा, लेखक अभिजीत जोशी और अभिनेता फरहान अख्तर एवं अदिति राव हैदरी मौजूद भी थीं. केजरीवाल ने फिल्म मंगलवार शाम पीवीआर डायरेक्टस कट में रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग में देखी.

फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा ने यहां कहा कि उन्हें 'वजीर' पर बहुत गर्व है और उन्हें अच्छा लगेगा, अगर बाकी लोगों को भी यह पसंद आई.

Advertisement

विधू ने एक बयान में कहा, 'हमें हमारी बनाई फिल्म पर बहुत नाज है और हमें खुशी होगी अगर सभी लोग इसे देखें.' 'वजीर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म से जुड़े कलाकारों के परिजन, फरहान एवं अमिताभ बच्चन पहुंचे.

राजकुमार हिरानी द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म में नील नीतिन मुकेश एवं जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement