Advertisement

छपाक: फॉक्स स्टूडियो की याचिका HC से खारिज, वकील को क्रेडिट ना देने पर लगेगी रोक

दिल्ली हाई कोर्ट ने फॉक्स स्टूडियो की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दिए बिना 15 जनवरी से मल्टीप्लेकस और लाइव स्ट्रीमिंग आदि में प्रदर्शन नहीं होगा.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
संजय शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अभिनीत 'छपाक' फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने फॉक्स स्टूडियो की याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को ही सही ठहराया है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, छपाक के रिलीज से पहले अपर्णा भट्ट ने पटि‍याला हाउस में याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने फिल्म में क्रेडिट ना दिए जाने की बात कही थी. इस मामले पर पटियाला हाउस ने फिल्म निर्माताओं को रिलीज से पहले फिल्म में अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश दिया था. बाद में छपाक की मार्केट‍िंग टीम फॉक्स स्टूडियो ने दिल्ली हाई कोर्ट में पटियाला हाउस के फैसले को चुनौती दी थी.

Advertisement

अब इसी मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस के फैसले को सही ठहराते हुए फॉक्स स्टूडियो की याचिका खारिज की है. बता दें पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब फिल्म निर्माता को वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देना होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दिए बिना 15 जनवरी से मल्टीप्लेकस में फिल्म पर रोक लगा दी जाएगी और लाइव स्ट्रीमिंग आदि में भी प्रदर्शन नहीं होगा, जबकि अन्य के लिए ये रोक 17 जनवरी से होगी.

इस वजह से चिंतित है फॉक्स स्टूडियो

बता दें फॉक्स स्टूडियो छपाक फिल्म की मार्केटिंग देख रहा है. फॉक्स स्टूडियो का टारगेट फिल्म के लिए अधिक से अधिक ऑडियंस जुटाने में है. दरअसल,  फॉक्स स्टूडियो को लगता है कि केस में उलझने पर फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement