Advertisement

विक्की कौशल और यामी गौतम की कोश‍िशों के बाद भी तमिलरॉकर्स ने लीक की 'उरी'

Vicky Kaushal starrer Uri leaked by Tamilrockers माना जा रहा है कि फिल्म के लीक होने के बाद विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा. इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने पाइरेसी से बचने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया था जिसमें विक्की और यामी भी शामिल थे.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दी है. 11 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि फिल्म के लीक होने के बाद विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म के बॉक्स ऑफ‍िस पर असर पड़ेगा. इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने पाइरेसी से बचने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया था, जिसमें विक्की और यामी भी शामिल थे.

Advertisement

दरअसल, किसी शख़्स ने "उरी" को टौरेंट पर डाउनलोड करने की कोशिश की थी. 3.4 जीबी की भारीभरकम फाइल में केवल विक्की कौशल और यामी गौतम का कुछ मिनटों का वीडियो नजर आया था. इस वीडियो में विक्की और यामी पाइरेटेड फिल्म देखने की जगह, थियेटर जाने की सलाह देते नजर आ रहे थे.

 

गौरतलब है कि तमिलरॉकर्स पिछले कुछ समय में कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लीक कर चुका है. इनमें रजनीकांत और सुपरस्टार सलमान खान जैसे सितारों की फिल्में भी शामिल हैं. 60 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने वाली उरी की सफलता से विकी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा था कि ये एक बेहद खुशनुमा फीलिंग है कि दर्शकों ने हमारी फिल्म को दिल खोलकर साथ दिया है.

विक्की कौशल पिछले कुछ समय में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं और आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे सितारों को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं. जहां राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना ने पिछले साल फिल्म 'स्त्री', 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' से 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया वही विक्की की फिल्म 'संजू' और 'राजी' भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement