Advertisement

क्या बायस्ड है सलमान खान का शो बिग बॉस 13? देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया ये जवाब

बिग बॉस 13 जबसे शुरू हुआ है शो पर बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं. खुद कंटेस्टेंट्स का भी मानना है कि खास सदस्य को फेवर किया जा रहा है. जानते हैं, इस पर देवोलीना भट्टाचार्जी क्या सोचती हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

बिग बॉस 13 जबसे शुरू हुआ है शो पर बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं. खुद कंटेस्टेंट्स का भी मानना है कि शो में खास सदस्य को फेवर किया जा रहा है. रश्मि देसाई और असीम रियाज ऐसा कह चुके हैं. उन्हें लगता है कि मेकर्स सिद्धार्थ को फेवर कर रहे हैं. लेकिन एक्स-कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी नहीं मानती कि शो बायस्ड है.

Advertisement

क्या बायस्ड है बिग बॉस सीजन 13?

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में देवोलीना ने कहा कि मुझे नहीं लगता बिग बॉस बायस्ड शो है. हर किसी के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट होते हैं. ऐसे में जब चीजें उनके चहेते स्टार के खिलाफ जाती हैं तो उन्हें लगने लगता है कि गेम बायस्ड है. हर किसी ने हिंसा की है, गाली दी है, घर के नियमों को तोड़ा है. इसलिए अगर बिग बॉस को फैसला लेना पड़ेगा तो पूरा घर बाहर होगा.

देवोलीना ने कहा- विशाल को शो से एलिमिनेट हो जाना चाहिए था क्योंकि मुझे उसी की वजह से बैक इंजरी हुई है. लेकिन मैं उसे ब्लेम नहीं कर सकती क्योंकि वो एक हादसा था. क्रिएटिव और चैनल को इसके लिए ब्लेम नहीं किया जाना चाहिए.

अरहान-रश्मि के रिश्ते पर क्या बोलीं देवोलीना?

Advertisement

देवोलीना ने साफ तौर पर कहा- मुझे नहीं लगता रश्मि को अरहान और अपने रिश्ते को समय देने की जरूरत है. रश्मि को ये रिश्ता खत्म करने देना चाहिए. अरहान ने अपना बड़ा सीक्रेट काफी समय तक छुपाकर रखा. इसलिए उसे दूसरा मौका देने का कोई चांस नहीं उठता. इसके बारे में रश्मि को 1 % भी नहीं सोचना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement