Advertisement

धड़क के कम बिजनेस से खुश है यह शख्स, जानिए क्या है वजह

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने फेसबुक के जरिए धड़क और सैराट फिल्म के विरोध में एक लेख साझा किया है.

राज कौशल और जाह्नवी कपूर राज कौशल और जाह्नवी कपूर
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. काफी लोग फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं. इससे अलग एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने फेसबुक के जरिए एक लेख साझा किया है. इसमें उन्होंने धड़क और सराट की खामियों का जम कर उल्लेख किया है.

राज ने लिखा- ''मुझे पता है कि सैराट एक अच्छी फिल्म है. इसके कलाकार बहुत अच्छे हैं. इसके निर्देशक भी काफी अच्छे हैं. इकका गाना भी बहुत मधुर है. मगर मुछे इस तरह की फिल्में नहीं पसंद आती. फिल्म का शीर्षक हॉनर किलिंग को बढ़ावा देता है. फिल्म पुरानी मानसिकताओं को फिर से मजबूत करने का काम कर रही है.''

Advertisement

क्या अविश्वास प्रस्ताव से धड़क को हुआ नुकसान? ये है वजह

''फिल्म बताती है कि एक शख्स को दूसरे शख्स से उसकी जाति पूछ के प्यार करना चाहिए. ये उन नौजवानों के दिमाग में डर पैदा कर देगा जो अच्छा दिल देख के प्यार करते हैं. ये गलत है और आज की डेट में तो ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.''

''बॉलीवुड में इस फिल्म को बना कर और बड़ी गलती की गई है. जब तक ये फिल्म रिजनल स्तर तक थी तब तक तो फिर भी ठीक था अब बॉलीवुड में आ जानें से फिल्म को नेशनल लेवल पर पहचान मिल गई है.''

धड़क की रिलीज डालेगी 'सूरमा' की कमाई पर असर, 6 दिन में कमाए इतने करोड़

''आइये हम सब इस फिल्म के प्रति विरोध प्रकट करें. क्यों उस जगह रोमांस किया जाए जहां ये असफल साबित होगा. क्यों अंडरवर्ल्ड का जिक्र हो. क्यों इन सब मामलों में टेररिस्ट अटैक हों. मुझे इस बात की खुशी है कि फिल्म पहले दिन के हिसाब से ज्यादा कामयाब साबित नहीं हुई.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement