Advertisement

धड़क के सेट से फोटो हुई लीक, ऐसा है जाह्नवी और ईशान का लुक

जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर की आनेवाली फिल्म धड़क की शूटिंग के दौरान के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं.

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म धड़क की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. तस्वीर में जाह्नवी पीले रंग के सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. वहीं ईशान ने पीले रंग की शर्ट, नीले रंग का जैकेट और भूरे रंग की ट्राउजर पहनी है.

मम्मी श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी पिछले हफ्ते ही धड़क के सेट पर वापस लौटी हैं. इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. इसमें जाह्नवी की तुलना श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी के कैरेक्टर के लुक से की जा रही है.

Advertisement

फिल्म के पहले भाग की शूटिंग मुंबई में चल रही है. बता दें कि मुंबई में शूटिंग खत्म होने के बाद इसके बचे हुए भाग की शूटिंग कोलकाता में की जाएगी. इस खबर की पुष्टि फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने खुद की.

PHOTOS: एक बार फिर लंच डेट पर साथ दिखे जाह्नवी-ईशान

फिल्म की बात करें तो ये करण जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन और जी स्टूडियो के कोलेबोरेशन में बनी है और मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म की कहानी इंटरकास्ट मैरिज और ऑनर किलिंग पर आधारित है.

चर्चाओं में है नई जोड़ी, ईशान की बातों पर यूं हंस पड़ीं जाह्नवी

फिल्म के मुख्य कलाकार ईशान और जाह्नवी के बारे में बात करते हुए शशांक ने बताया कि दोनों बहुत मेहनती कलाकार हैं और नेक इंसान भी हैं. शशांक ने कहा कि यही दोनों बातें वो हर एक्टर में तलाशते हैं. दोनों को रिस्पेक्ट देना आता है. दोनों बहुत हार्डवर्किंग हैं और सेट पर अपना बेस्ट देने के लिए तत्पर रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement