Advertisement

कैसी को-स्टार हैं जाह्नवी, 'धड़क' के ट्रेलर र‍िलीज से पहले ईशान ने बताया

एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर 11 जून दिन सोमवार को र‍िलीज हो रहा है. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाह‍िद कपूर के भाई ईशान खट्टर होंगे.

जाह्नवी कपू-ईशान खट्टर जाह्नवी कपू-ईशान खट्टर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर 11 जून दिन सोमवार को र‍िलीज हो रहा है. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाह‍िद कपूर के भाई ईशान खट्टर होंगे. दोनों स्टार ट्रेलर के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस भी बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की बेटी को फिल्मी दुन‍िया में कदम रखते देखने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

धड़क के ट्रेलर रिलीज से पहले अर्जुन कपूर ने जाह्नवी से मांगी माफी 

ईशान एक बेहतरीन एक्टर है ये बात उन्होंने अपनी पिछली फिल्म में साब‍ित कर दी थी. एक इंटरव्यू में ईशान ने जाह्नवी के साथ काम करने का अनुभव साझाा किया. ईशान ने कहा, जाह्नवी बहुत सकारात्मक है. उनके साथ काम करना अच्छा था क्योंकि काम को लेकर वो बहुत सजग रहती हैं. उनके होने से सेट पर भी माहौल खुशनुमा रहता है.

बता दें शशांक खेतान निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म सैराट से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. यह फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं. फिल्म के बारे में हाल ही में ईशान खट्टर ने कहा था कि फिल्म में कुछ परिवर्तन किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement