Advertisement

कान्स में धनुष की फिल्म का पोस्टर जारी, एक ठग की दिलचस्प कहानी

धनुष अपने अपकमिंग फॉरेन प्रोजेक्ट 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के प्रमोशन के लिए कान्स में हैं. इस फिल्म को केन स्कॉट निर्देशित कर रहे हैं.

कान्स में फिल्म के प्रमोशन के दौरान धनुष कान्स में फिल्म के प्रमोशन के दौरान धनुष
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

धनुष अपने अपकमिंग फॉरेन प्रोजेक्ट 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के प्रमोशन के लिए कान्स में हैं. इस फिल्म को केन स्कॉट निर्देशित कर रहे हैं.

 धनुष ने टि्वटर पर अपनी फिल्म के प्रमोशन की तस्वीर शेयर की है. इस फिल्म में वे लीड रोल में हैं. धनुष ने कान्स में अपनी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. ये अंग्रेजी और तमिल दोनों में है. फिल्म का तमिल टाइटल "Vaazhkaiyai Thedi Naanum Ponaen" है.

Advertisement

ये फिल्म इसी नाम की किताब पर आधारित है. जिसे रोमैन प्यूर्टोलस ने लिखा है. ये एक ठगी कलाकार की कहानी है, जो अपने फन दिखाते हुए यूरोप की यात्रा करता है. इसमें धनुष अजातशत्रु नाम के व्यक्त‍ि का किरदार निभा रहे हैं.

रिलीज हुआ 'छम्मा छम्मा गर्ल' का कमबैक सॉन्ग 'बेवफा ब्यूटी', VIDEO

 अजातशत्रु पेरिस जाना चाहता है, लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और लिखा होता है, वह अपनी यात्रा लंदन में खत्म करता है.धनुष इस फिल्म के ल‍िए काफी उत्साहित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement