Advertisement

धनुष जैसे एक्टर खरीद रहे हैं लग्जरी कार, प्रोड्यूसर सड़कों पर: के. राजन

के. राजन ने कहा कि एक्टर्स को प्रोड्यूसर्स पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. उन्होंने कहा, कई प्रोड्यूसर्स जिन्होंने धनुष के साथ काम किया, उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. प्रोड्यूसर्स फिल्में प्राइवेट लोन लेकर बनाते हैं.

धनुष (फोटो: इंस्टाग्राम) धनुष (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

दक्षिण भारत सिनेमा और बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर धनुष अपने एक बयान के बाद विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक प्रेस मीटिंग के दौरान धनुष ने एक्टर्स की फीस को लेकर बात कही थी. उन्होंने कहा था, आज के दौर में एक्टर्स के लिए पूरी फीस पाना बहुत दुर्लभ हो गया है. लेकिन मेरी फिल्म असुरन में थानू सर ने मेरी सैलरी शूटिंग से पहले ही सेटल कर दी है. इससे मेरी काफी मदद हुई है.

Advertisement

उनके इस बयान पर असुरन के प्रोड्यूसर कलाईपुल्ली थानू ने कहा कि धनुष ने अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए कई करोड़ रुपए भी कुर्बान किए हैं. हालांकि धनुष ने किसी प्रोड्यूसर का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके इस बयान के बाद अल अजहागप्पन और के. राजन जैसे फिल्ममेकर्स काफी खफा हैं.

अजहागप्पन ने एक वेबसाइट से कहा, विजय और अजित जैसे एक्टर्स प्रोड्यूसर्स की मदद करते हैं. लेकिन जिन लोगों ने धनुष की फिल्मों में पैसा लगाया, वे इस बिजनेस में फेल हो चुके हैं. वे इस फील्ड से अब गायब ही हो चुके हैं.

 के. राजन ने कहा कि एक्टर्स को प्रोड्यूसर्स पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कई प्रोड्यूसर्स जिन्होंने धनुष के साथ काम किया, उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. प्रोड्यूसर्स फिल्में प्राइवेट लोन लेकर बनाते हैं. एक्टर्स और डायरेक्टर्स की गलतियों की वजह से इन प्रोड्यूसर्स को कई बार जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ता है. जिन फिल्मों का बजट 10 करोड़ है, उनका मार्केट कई बार सिर्फ 8 करोड़ तक होता है.

Advertisement

के. राजन ने कहा, धनुष जैसे एक्टर्स के पास लग्जरी कारें हैं, लेकिन प्रोड्यूसर्स सड़क पर आ गए हैं. कुछ एक्टर्स को लगता है कि प्रोड्यूसर्स मोटा माल कमा रहे हैं जो कि सच नहीं है. तो एक्टर्स को प्रोड्यूसर्स पर आरोप लगाना बंद करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement