Advertisement

बॉलीवुड में धर्मेंद्र ने ऐसे शुरू किया था शर्टलेस ट्रेंड, खुद बताया

धर्मेंद्र बॉलीवुड के ट्रेंड सेटर एक्टर रहे हैं. उन्होंने एक ऐसा ट्रेंड सेट किया जिसे बाद में सलमान खान ने भी फॉलो किया और प्रसिद्धी हासिल की. धर्मेंद्र ही वो पहले एक्टर थे जो सिल्वर स्क्रीन पर शर्टलेस हुए थे. धर्मेंद्र ने खुद इस बारे में बताया.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

धर्मेंद्र को बॉलीवुड के हीमैन के रूप में जाना जाता है. मगर उनके चाहने वाले ये जानते हैं कि धर्मेंद्र किसी एक किस्म के किरदार को करते रहने वाले अभिनेता नहीं रहे हैं. उन्होंने अपनी अदायकी के फन से अलग-अलग किस्म के रोल प्ले किए हैं. ये इस बात का प्रमाण है कि वे बॉलीवुड के सबसे वर्सिटाइल अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं. फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के प्रमोशन के सिलसिले में आजतक के कार्यक्रम सीधी बात को दिए गए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बातें कीं.

Advertisement

धर्मेंद्र बॉलीवुड के ट्रेंड सेटर एक्टर रहे हैं. उन्होंने एक ऐसा ट्रेंड सेट किया जिसे बाद में सलमान खान ने भी फॉलो किया और प्रसिद्धी हासिल की. धर्मेंद्र ही वो पहले एक्टर थे जो सिल्वर स्क्रीन पर शर्टलेस हुए थे. कैसे ये सीन शूट हुआ था इस बारे में धर्मेंद्र ने इंटरव्यू में बताया.

किस्सा 1964 की फिल्म फूल और पत्थर का है. धर्मेंद्र ने कहा कि ''वह सीन इत्तेफाक से बना. एक्ट्रेस लीला चिटनिस एक भिकारी के किरदार में थीं. धर्मेंद्र ड्रिंक कर क्लब से आ रहे होते हैं. वे दरअसल मीरा कुमारी से मिलने जा रहे होते हैं जिन्होंने फिल्म में एक विधवा का रोल प्ले किया है. इस दौरान शूट के बीच में उनके दिमाग में एक आइडिया आता है. उनके साथ में ओपी रल्हन भी मौजूद होते हैं.''

Advertisement

धर्मेंद्र उन्हें सुझाव देते हुए कहते हैं कि अगर मैं ये शर्ट उतार कर उस भिखारी(लीला चिटनिस) पर डाल दूं तो मेरे कैरेक्टर में वजन आ जाएगा. साथ ही मीना कुमारी के किरदार पर भी इसका असर पड़ेगा. ओपी रल्हन फिल्म में सह-कलाकार के साथ-साथ इसके निर्देशक भी होते हैं. वो धर्मेंद्र की इस बात से इत्तेफाक रखते हुए सीन को फिल्म में ले लेते हैं और इस तरह पहली बार बॉलीवुड में कोई कलाकार शर्टलेस होकर सुर्खियां बटोरता है. साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए ट्रेंड सेट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement