Advertisement

बात ये द‍िल की तेरी-मेरी, सीधी बात में धर्मेंद्र ने पढ़ीं शायरि‍यां

'यमला पगला दीवाना फिर से' की लीड कास्ट धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल ने सीधी बात में खोले कई राज. साथ ही धर्मेंद्र ने पढ़ी द‍िल को छू जाने वालीं शायरियां.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

'आज तक' के विशेष प्रोग्राम 'सीधी बात' में फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की लीड कास्ट यानी धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल ने श‍िरकत की. तीनों ने फिल्म से जुड़ी जानकारी और अपने आपसी रिश्ते के बारे में दिलचस्प बातें शेयर कीं.

इस दौरान धर्मेंद्र ने कहा, "मैं अपनी शायरियों को पिक्चराइज करने वाला हूं. इस रिफरेंस के साथ कि मैंने ऐसा क्यों महसूस किया. मैं पढ़ा तो ज्यादा नहीं है, लेकिन चखा सब है. धर्मेंद्र ने अपनी शायरियां भी दर्शकों से शेयर की. उन्होंने पढ़ा,

Advertisement

शायरी ये मेरी

बात ये द‍िल की तेरी-मेरी

जिस द‍िल ने सुनी, उस दिल ने कहा

कब इसने सुनी चुपके से कह दी

द‍िल की हर दिल को छू गई

द‍िल ने दिल से जब भी दिल की कह दी

धर्मेंद्र ने कहा "मेरी शायरी में मैं अपनी नहीं, दूसरों की बात करता हूं. तभी दिल को छूती है. इंसानियत को मैं बहुत महत्व देता हूं, आप अच्छे इंसान हैं तो सब कुछ हैं, नहीं तो कुछ नहीं. उन्होंने आगे पढ़ा,

होती है तारीफ अहमियत की

इंसानियत की मगर कद्र होती है

तरजीह न दे ओहदे को इंसानियत पर

बंदे पर खुदा की तब नजर होती है

धर्मेंद्र ने बताया कि दर्द पर जब ज्यादा चोट लगती है, तो उस आह को ल‍िख लेना चाहिए. उन्होंने आगे पढ़ा,

द‍िल का बोझ न बन जाए, उन पर बोझ

Advertisement

हल्का करने से डरता हूं

आह न सुन ले कोई

श‍िद्दत ए दर्द फकत जब से बयां करता हूं.

राजनीति में आने के सवाल पर धर्मेंद्र बोले- अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत अच्छे इंसान थे. वे छोटी सी बात को टक से कह जाते थे. उनकी बात में दृढ़ता होती थी. वे मुझे उठकर गले लगाकर मिलते थे. वे प्यारे इंसान थे. उन्होंने बड़े प्यार से मुझे राजनीति में आने को कहा. तो मैं आ गया.

एक बार फिर परदे पर धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी और बॉबी की जोड़ी द‍िखी है. ये फिल्म इसी शुक्रवार यानी 31 अगस्त को रिलीज हुई है. फ‍िल्म ने पहले दिन करीब 4.25 करोड़ की कमाई की है. 

बता दें कि 'यमला पगला दीवाना' 2011 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद 2013 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया था, जिसे औसत प्रतिक्र‍िया मिली. अब मल्टी स्टारर फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से आई है. इसके एक गाने में रेखा, सोनाक्षी और सलमान भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलॉग खामोश भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement