Advertisement

धर्मेंद्र को मिलेगा राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, ये कलाकार भी होंगे सम्मानित

सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र को महाराष्ट्र सरकार एक खास अवॉर्ड से सम्मानित करेगी. इसके अलावा राजकुमार हिरानी को भी सम्मानित किया जाएगा.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

हिन्दी सिनेमा शानदार एक्टर धर्मेंद्र को महाराष्ट्र सरकार एक खास अवॉर्ड से सम्मानित करेगी. महाराष्ट्र के शिक्षा एवं सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को ''राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'' के लिए चुना है. इसके अलावा मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी को राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड के लिए चुना गया है.

Advertisement

अभय देओल ने बताई अपने अंकल धर्मेंद्र के साथ काम न करने की वजह

विनोद तावडे़ ने अपने ट्विटर हैंडेल के जरिए ट्वीट करते हुए कहा, "महाराष्ट्र सरकार के राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए धर्मेद्र जी और राज कपूर स्पेशल कॉन्ट्रीब्यूशन अवॉर्ड के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी के नाम का ऐलान कर बहुत खुशी हो रही है. दोनों को बधाई."

इसके अलावा मराठी अभिनेता विजय चौहान और अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी को भी सम्मानित किया जाएगा. इस बारे में भी ट्वीट करते हुए विनोद तावड़े ने कहा "दिग्गज अभिनेता विजय चौहान को प्रतिष्ठित चित्रापति वी शांताराम जीवन गौरव पुरस्कार और अभिनेत्री-निर्देशक मृणाल कुलकर्णी को चित्रापति वी शांताराम विशेष योगदान पुरस्कार के लिए ढेरो शुभकामनाएं."

धर्मेंद्र के भाई भी थे फिल्म एक्टर, 'अभय' नाम से किया था डेब्यू

बता दें कि 60 के दशक से फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र अभी भी सक्रिय हैं. इसके अलावा राजकुमार हिरानी ने फिल्म मुन्नाभाई सीरीज और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों का निर्देशन कर अपनी एक खास पहचान बनाई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement