Advertisement

'धूम 4' में हो सलमान खान के साथ होगा रणवीर सिंह का आमना-सामना?

'धूम' सीरीज की अगली फिल्म 'धूम 4' में विलेन के किरदार में सलमान खान की टक्कर रणवीर सिंह से.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

'धूम' सीरीज की अगली फिल्म 'धूम 4' की स्टारकास्ट को लेकर लंबे अरसे से कई चर्चाएं छाईं थी. इस फिल्म में लीड विलेन जो कि असल में इस फिल्म का हीरो ही माना जाता है उस किरदार के लिए सबसे पहले शाहरुख का नाम सामने आया था. लेकिन अब खबर है कि सलमान खान ने इस फिल्म में विलेन के किरदार के लिए हामी भर दी है.

Advertisement

सलमान को नेगेटिव किरदार में देखना वाकई उनके फैन्स के लिए खुश कर देनी वाली खबर है. इससे पहले धूम सीरीज की रिलीज हुई फिल्म 'धूम 3' में एक्टर आमिर खान ने विलेन का किरदार अदा किया था. अब इस फिल्म को लेकर कई नए अपडेट फिर से सुर्ख‍ियों में हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल 'धूम रिलोडिड: द चेज कंटीन्यूज' बताया जा रहा है. इसके अलावा इस बार विलेन के तौर सलमान का सामना 'बीजीराव मस्तानी' फेम एक्टर रणवीर सिंह से हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो इन स्टार्स को बड़े पर्दे पर भि‍ड़ते देखना वाकई मजेदार साबित होगा.

फिलहाल रणवीर पेरिस में अपनी अगली फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement