Advertisement

Zero: Virat Kohli ने रिलीज डे को ही मेलबर्न में देखी Anushka Sharma की फिल्म?

Virat Kohli अपनी पत्नी Anushka Sharma की हर फिल्म देखते हैं. इस समय वे क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. इसके बावजूद वे अनुष्का की Zero रिलीज डेट के दिन देखना नहीं भूले. अनुष्का शर्मा के फैन्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विराट कोहली मॉल से निकलते दिखाई दिए.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो (Zero) चर्चा में है. लंबे समय से फिल्म काफी सुर्खियां पा रही है. खबर है कि क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गए अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी जीरो देखे बिना नहीं रह पाए. ऐसा एक वीडियो सामने आने के कारण कहा जा रहा है. विराट और अनुष्का शादी के बाद अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Advertisement

अनुष्का शर्मा के फैन्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विराट कोहली मॉल से निकलते दिखाई दे रहे हैं. फैन्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मेलबर्न में विराट कोहली जीरो देखने के बाद मॉल से बाहर आते हुए. बता दें कि जीरो में अनुष्का मुख्य किरदार में हैं. वे एक फिजिकली चैलेंज्ड स्पेस साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं. अनुष्का ने अपने इस रोल के लिए तीन महीने खास ट्रेनिंग ली थी.

बता दें कि जीरो मेरठ के 38 साल के बौने बउआ सिंह की कहानी है, जो शादी के लिए लड़की तलाश रहा है. इसी दौरान उसे मेट्रीमोनियल सर्विस की मदद से एक फिजिकली चैलेंज्ड लड़की आफिया मिलती है, ज‍िसका किरदार अनुष्का शर्मा ने न‍िभाया हैै. उन्हें बोलने में परेशानी होती है. इस तरह के अभ्यास के ल‍िए अनुष्का को 2 खास ट्रेनर उपलब्ध कराए गए थे.

Advertisement

Zero Movie Review: शाहरुख-अनुष्का के असाधारण किरदार की साधारण सी कहानी

अनुष्का यानी आफ‍िया नासा की अंतरिक्ष विज्ञानी है और व्हील चेयर पर चलती है. बउआ और आफिया को प्यार हो जाता है और शादी तय हो जाती है. लेकिन बउआ शादी के दिन भाग जाता है, उस डांस कॉम्प्टीशन की खातिर जिसके जीतने पर उसे सुपरस्टार बबीता कुमारी (कटरीना कैफ) से मिलने का मौका मिलेगा. इसके बाद कहानी में कई टर्न और ट्वीस्ट आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement