Advertisement

क्या सलमान की फिल्म 'भारत' को कटरीना ने बचाया?

क्या कटरीना ने बचाया सलमान की 'भारत' को? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब...

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

सलमान की फिल्म 'भारत' को में एंट्री करने को लेकर लेकर कटरीना ने बयान दिया है. कटरीना ने कहा कि वह ऐसा नहीं सोचतीं कि ऐन मौके पर अली अब्बास की फिल्म 'भारत' का हिस्सा बनकर उन्होंने इस प्रोजेक्ट को 'बचाया' है.

'भारत' में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना, सलमान संग हिट है जोड़ी

पिछले दिनों ही प्रियंका के इस फिल्म से बाहर हो जाने के बाद कटरीना ने अंतिम समय में 'भारत' का हिस्सा बनना स्वीकार किया है. जब कटरीना से ये कहा गया कि उन्होंने बेहतरीन तरीके से 'भारत' को बचा लिया तो इस पर कैटरीना ने कहा, 'ऐसा नहीं है. मैं इसे इस तरीके से नहीं देखती हूं.

Advertisement

पहली बार सलमान की फिल्म में कटरीना-प्रियंका शेयर करेंगी स्क्रीन!

अली अब्बास जफर मेरे बहुत प्यारे दोस्त हैं. हमने एक दूसरे के साथ इससे पहले 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' में काम किया है और दोनों फिल्में बेहद सफल रही हैं. सबसे अहम है कि मेरा दोनों फिल्मों में काम करने का बेहतर अनुभव रहा है.'

कटरीना ने कहा कि उन्होंने भारत को भी वैसे ही चुना जैसा कि वह अपनी दूसरी फिल्मों को चुनती हैं. स्क्र‍िप्ट अच्छी लगी तो ही उन्होंने ये फिल्म साइन की. वह बोलीं, 'मैंने खुद के लिए जो भूमिकाएं चुनी हैं, वे पूरी तरह स्क्रिप्ट और फिल्म में मेरे किरदार पर आधारित हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement