Advertisement

क्या मिशन मंगल की हीरोइनों के बीच हुई कैटफाइट? विद्या बालन ने बताया

अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी में इतनी सारी एक्ट्रेसेज के होने पर ये सवाल स्वाभाविक है कि क्या कभी कैटफाइट हुई? अब एक्ट्रेस विद्या बालन ने इसका जवाब दिया है.

मिशन मंगल पोस्टर मिशन मंगल पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में विद्या बालन की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. विद्या और अक्षय के अलावा मूवी में तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मिलन भी हैं. फिल्म में इतनी सारी एक्ट्रेसेज के होने पर ये सवाल स्वाभाविक है कि क्या कभी कैटफाइट हुई? अब एक्ट्रेस विद्या बालन ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement

मिड डे को दिए इंटरव्यू में विद्या से जब ये सवाल पूछा गया कि एक्ट्रेसेज से भरी फिल्म में क्या कभी कैटफाइट हुई तो ये सवाल सुन वो हंसने लगीं. विद्या ने कहा- 'ये संभावित सी बात है. लोगों का मानना है कि जब फीमेल एक्ट्रेसेज एक साथ काम करती हैं, तनाव और इंसिक्योरिटीज अधिक होती है. हालांकि, मेरे अनुभव में, यह बेतुका है.'

'मैंने बेगम जान में फीमेल कास्ट के साथ काम किया और कोई कैटफाइट नहीं थी. यहां यह और भी अधिक विश्वसनीय हो जाता है क्योंकि हम में से हर कोई तापसी पन्नू, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी स्टार हैं. हम सिक्योर थे और एक साथ काम करना खुशी का अनुभव था. कैटफाइट्स पास्ट में शायद सही थी, लेकिन आज महिलाएं एक साथ खड़ी हैं.'

फिल्म की कमाई की बात करें तो बता दें कि मूवी ने तीन दिनों में बंपर कमाई है. मजह तीन दिन में फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. मूवी को जगन शक्ति ने निर्देशित किया है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement