Advertisement

क्या कश्मीरी अलगाववादियों के डर से जायरा वसीम ने छोड़ दिया बॉलीवुड?

बॉलीवुड के कुछ स्टार्स जायरा वसीम को उनके फैसले के लिए गलत ठहरा रहे हैं, हालांकि अधिकांश उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. जायरा का ये फैसला फैंस के साथ-साथ राजनीतिक दलों के बीच भी चर्चा में है.

जायरा वसीम जायरा वसीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की एक्ट्रेस जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले ने सभी को हैरान छोड़ दिया है. जायरा ने अपने इस फैसले का एलान सोशल मीडिया पर एक 6 पन्नों का लेटर पोस्ट करके किया. उन्होंने धर्म से भटकने की बात को फिल्मी दुनिया छोड़ने का कारण बताया. जायरा के फैसले से जहां लोग हैरान हैं वहीं नाराज भी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनको गलत ठहरा रहे हैं तो वहीं कई उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं जायरा का ये फैसला फैंस के साथ-साथ राजनीतिक दलों के बीच भी चर्चा में है.

Advertisement

कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस के कुछ नेताओं ने जायरा के फैसले को निजी करार देते हुए उनका सपोर्ट किया. वहीं शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में अलग बयान दिया. प्रियंका ने कश्मीरी अलगाववादियों को जायरा के फैसले के पीछे जिम्मेदार ठहराया है. प्रियंका ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा, ठीक है जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और देश उन्हें आगे आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देता है. लेकिन इसके लिए धर्म को जिम्मेदार ठहराना गलत है. हिंदी सिनेमा में उन्हीं के धर्म की कई अदाकाराएं रही हैं, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाकर सभी को गर्वित किया है. ऐसे में जायरा का धर्म के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना गलत है.

प्रियंका ने जायरा के फिल्म छोड़ने के पीछे कश्मीरी अलगाववादियों की धमकी को लेकर शक जताया. प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिया टुडे की एक पुरानी रिपोर्ट ट्वीट कर लिखा, "जो लोग नुसरत के फतवे से जायरा की तुलना कर रहे हैं, वो याद रखें कि जब से जायरा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है तभी से वो लगातार कश्मीरी हार्ड लाइनर्स के निशाने पर बनी हुई हैं."

Advertisement

बता दें कि इंडिया टुडे की जिस रिपोर्ट को प्रियंका ने शेयर किया है उसमें बताया गया है कि कैसे जायरा वसीम कश्मीर की चौथी युवा लड़की हैं जिन्हें कश्मीरी हार्ड लाइनर्स से धमकियां मिलीं. जायरा से पहले एक रॉक बैंड में साथ काम करने वाली कश्मीर की तीन लड़कियों ने अपने खिलाफ फतवे जारी होने और लोगों की आलोचना और धमकियों को पाने के बाद अपने म्यूजिक करियर को अलिवदा कह दिया था.

याद दिला दें कि कुछ समय पहले जब जायरा वसीम, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिली थीं तो कई लोकल लोगों ने उनकी आलोचना की थी. इसके बाद बॉलीवुड के अलावा कई और स्टार्स ने जायरा का सपोर्ट किया था. हालांकि बाद में जायरा ने अपनी इस मुलाकात के लिए माफीनामा जारी किया था.

प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी लिखा कि अपने धर्म के साथ रहो, लेकिन इसका इस्तेमाल ये कहने के लिए ना करो कि ये धर्म करियर के विरोध में है. ये आपके धर्म का बड़ा अपमान है.

वैसे जायरा ने बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को लेकर कह चुकी हैं कि वो अपने करियर से खुश थीं, लेकिन अपनी नई जिंदगी को जीने में मुश्किल हो रही थी. इसके साथ ही वे अपने धर्म से भी दूर होती जा रही थीं. उन्होंने लिखा कि वो अब अपनी जिंदगी इंडस्ट्री से दूर जीना चाहती हैं जहां उनके ईमान का कोई नुकसान ना हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement