Advertisement

दिलीप कुमार की सेहत में सुधार, धर्मेंद्र-अक्षय ने मांगी दुआ

दिलीप कुमार की सेहत में अब सुधार हो रहा है और जल्द ही वह ICU से बाहर भी आ जाएंगे. वहीं धर्मेंद्र ने भी उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांगी है...

Dilip Kuamr/ Dharmandra/Akshay Kumar Dilip Kuamr/ Dharmandra/Akshay Kumar
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

दिलीप कुमार पिछले करीब एक हफ्ते से मुंबई के लीलावती हॉस्प‍िटल में एडमिट हैं. उनकी सेहत अब पहले से बेहतर है. हालांकि अभी भी वह ICU में हैं. हॉस्पिटल की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि उनकी तबीयत लगातार सुधर रही है.

हॉस्पिटल की इस स्टेटमेंट दिलीप कुमार की क्रिएटिनिन लेवल की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन ये जरूर बताया गया है कि ये पहले से काफी कम है और वह नॉर्मल हो रहे हैं. अभी उनको एक से दो दिन और आईसीयू में रखा जाएगा लेकिन अगर जरूरी हुआ तो उनको कुछ और समय के लिए यहां रखा जाएगा. हॉस्पिटल की ओर से इस बारे में बताया गया है कि उनकी उम्र के व्यक्त‍ि की बेहतर देखरेख आईसीयू में हो सकती है इसलिए दिलीप कुमार को वहां रखा गया है.

Advertisement

इसी के साथ ही हॉस्पिटल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. वह न तो डायलिसिस पर हैं और न ही उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था.

धर्मेंद्र-अक्षय कुमार ने दी सेहतमंद होने की शुभकामनाएं

वहीं बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र ने भी दिलीप कुमार को जल्द ठीक होकर घर आने की शुभकामनाएं भेजी हैं. बता दें कि धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को देखकर ही अभिनय का सपना देखा था. धर्मेंद्र का कहना है कि दिलीप कुमार के लिए उनके तमाम फैन्स दुआएं कर रहे हैं तो वो जल्द ठीक होकर घर लौट आएंगे.

वहीं अक्षय कुमार ने भी दिलीप कुमार को जल्द ठीक होने की विश करते हुए कहा है कि हम सभी को उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए.

Advertisement

क्या हुआ है ट्रेजडी किंग को

बता दें कि दिलीप कुमार की किडनी में समस्या बढ़ने और हीमोग्लोबिन गिरने की खबरें आईं थीं. शुक्रवार को दिलीप साहब की भतीजी शाहीन ने भी उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, 'युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें IV फ्लुइड दिया गया. उनका प्रोटीन लेवल हाई है जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही नीचे आएगा. उनकी उम्र के चलते ये प्रोसेस धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कुर्सी पर बैठकर लंच भी किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement