Advertisement

एक्टर नहीं सोल्जर बनना चाहता था: दिलजीत दोसांझ

एक्टर सिंगर और परफ़ॉर्मर दिलजीत दोसांझ की हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'फिल्लौरी' रिलीज हुई है. हाल में एक मुलाकात में हमने दलजीत से की खास बातचीत...

दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:16 AM IST

एक्टर सिंगर और परफ़ॉर्मर दिलजीत दोसांझ की हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'फिल्लौरी' रिलीज हुई है. हाल में एक मुलाकात में हमने दलजीत से की खास बातचीत...

मैं एक लोक गायक हूं
मैं एक फोक सिंगर हूं और फोक सिंगिंग हमेशा के लिए है. लोक गीतों को हमेशा से ही नया करके पेश किया जाता है. हमारे पूर्वजों ने लोक गीत बनाए और वो सदा के लिए अमर हैं.

Advertisement

NH10 के बाद अनुष्का बनाने जा रही है 'फिलौरी', दिलजीत दोसांझ और सूरज होंगे लीड स्टार

मुझे हनी सिंह से डर लगता है
बादशाह और हनी सिंह एक जैसे ही हैं. जब मैं काफी पहले इन दोनों से मिला था तो ये दोनों साथ-साथ एक ही घर में रहते थे वो एक ही टीम हैं. उसी समय मुझे लग गया था कि ये दोनों एक दिन बॉलीवुड में रॉक करेंगे. हनी सिंह एक ऐसा आर्टिस्ट है जिससे मैं डरता हूं वो जो कभी भी कुछ भी कर सकता है. अगर वो 2-3साल काम ना भी करें, तो भी वो आपको सरप्राईज कर सकते हैं.

'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म, मुंबई लौटीं अनुष्का

पगड़ी मेरी शान है, पहचान है
सिर पर पगड़ी हमेशा बांधूंगा फिर चाहे काम मिले या ना मिले. आपको पता है वर्ल्ड वार 2 के दौरान जब ब्रिटिश सेना के लोगों ने सिख सैनिकों को सुरक्षा के लिहाज से पग की जगह लोहे का हेलमेट पहनने की गुजारिश की थी तो भी उन सिख सैनिकों ने पग को ही चुना था. उससे बड़ा उदाहरण और कोई नहीं हो सकता.

Advertisement

मेरे पास काफी काम है
मैं असुरक्षित महसूस नहीं करता. अगर मुझे यहां काम नहीं भी मिलता तो मेरे पास पंजाबी फिल्म्स हैं साथ ही मैं गाने भी गाता हूं. अगले 6 महीने के लिए काफी काम हैं. मैं आउटसाइडर नहीं फील करता.

करीना को देखा तो देखता ही रह गया
फिल्म 'उड़ता पंजाब' के दौरान करीना कपूर से मिलना सपने के सच होने जैसा था. पहली मुलाक़ात पर इतनी पतली सी और बेहद खूबसूरत थी और उन्होंने मुझसे बात की. उन्हें देखते ही मैं डेड हो गया था.

बचपन की इच्छा एक ही इच्छा
मैं एक्टर नहीं सोल्जर बनना चाहता था और जब आज सोल्जर के बारे में सोचता हूं तो देखता हूं कि कितनी टफ जॉब है. एक्टर बनने के बारे में मैं कभी भी नहीं सोचा था. धीरे-धीरे मेरा संगीत के प्रति रुझान बढ़ा और 11 साल की उम्र में मुझे यकीन हो गया था की मैं एक आर्टिस्ट बनूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement