Advertisement

दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'पुत्त जट्ट दा' रिलीज, इंटरनेट पर मचाई धूम

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नया गाना रिलीज. गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम. देखें वीडियो.

दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नया सॉन्ग 'पुत्त जट्ट दा' शनिवार को रिलीज हो गया है. सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस गाने को अब तक 14 लाख व्यू मिल चुके हैं.

इस गाने को इक्का ने लिखा है, जबकि आर्ची ने इसे धुनों से सजाया है.स्पीड रिकॉर्ड्स और टाइम्स म्यूजिक की पेशकश गीत के वीडियो को कीयनी मारसेलो ने निर्देशित किया है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा, "मैंने हमेशा गाना गाने का आनंद लिया है. यह कुछ ऐसा है जो आपके अंदर से आता है. मेरे पिछले गानों से इसे अलग बनाने के लिए काफी प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे.''

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में नजर आएंगे. इस फिल्म में कृति सैनन और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 2019 में रीलिज होगी.

आखिरी बार दिलजीत हॉकी प्लेयर संदीप सिंह पर आधारित बायोपिक 'सूरमा' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अंगद बेदी और तापसी पन्नू भी थे. फिल्म का गाना गुड मैन दी लालटेन को दिलजीत ने ही गाया है. बता दें कि दिलजीत, अनुष्का शर्मा के साथ 'फिल्लौरी' में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement