Advertisement

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव, स‍िंगर द‍िलजीत दोसांझ ने टाल द‍िया प्रोग्राम

पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 सैन‍िकों की मौत और फिर उसके बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

द‍िलजीत दोसांझ (PHOTO: इंस्टाग्राम) द‍िलजीत दोसांझ (PHOTO: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 सैन‍िकों की मौत और फिर उसके बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. सीमा पर माहौल काफी संजीदा बताया जा रहा है. हालांकि भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की किसी भी प्रतिक्रिया का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं. ऐसे माहौल में सेना को सपोर्ट करते हुए स‍िंगर एक्टर द‍िलजीत दोसांझ ने अपना एक बड़ा प्रोग्राम रद्द कर द‍िया.

Advertisement

स‍िंगर ने खुद सोशल मीड‍िया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में दिलजीत दोसांझ के वैक्स स्टैचू का अनावरण होना था. लेकिन इस प्रोग्राम को द‍िलजीत ने कैंस‍ल कर द‍िया है. दिलजीत ने ट्वीट में बताया, "देश की रक्षा के लिए हमारे जवान कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. देश में तनाव को देखते हुए वैक्स स्टैचू के अनावरण को री-शीड्यूल कर दिया गया है.'  अगली तारीख की जानकारी जल्द दी जाएगी.

द‍िलजीत ने बीते द‍िनों सीआरपीएफ पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की आर्थिक मदद की थी. दिलजीत ने पेटीएम के जर‍िए CRPF Wives Welfare Association को 3 लाख रुपये द‍िए थे. इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी.

बता दें कि पंजाबी स‍िंगर दिलजीत दोसांझ इन द‍िनों बॉलीवुड में छाए हुए हैं. स‍िंगर जल्द करीना कपूर की फिल्म "गुडन्यूज" में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके ऑपोजिट कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी सरोगेसी पर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement