Advertisement

डिंपल के साथ आज भी है सनी का रिश्ता! कभी बेटियां बुलाती थीं 'छोटे पापा'

बॉलीवुड के गलियारे में आज एक खबर ने हलचल मचा दी है. एक्ट्रेस डिंपल कपाड़‍िया और एक्टर सनी देओल इस समय लंदन में हैं और वहां से उनका एक वी‍डि‍यो वायरल हो रहा है. जानें, क्या है पूरी खबर...

डिंपल कपाड़‍िया और सनी देओल डिंपल कपाड़‍िया और सनी देओल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

बॉलीवुड में आज एक वीडियो ने हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया के एक फैनपेज पर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़ि‍या और एक्टर सनी देओल का एक वी‍डि‍यो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर दोनों एक्ट्रर्स के फैंस को धक्का लग सकता है.

बता दें कि इस वीडियो में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे हुए हैं. फोटो लंदन में किसी सड़क के किनारे की बताई जा रही है. डिंपल के एक हाथ में सिगरेट है जबकि उनका दूसरा हाथ सनी ने थाम रखा है. इन फोटोज को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ हैं.

Advertisement

सनी के साथ डिंपल का रिश्ता काफी पुराना है. राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ कई फ़िल्में की. दोनों में काफी करीबी दोस्ती हो गई. बॉलीवुड में उनके अफेयर की चर्चाएं उड़ने लगी. यहां तक कहा गया कि ये कपल एक दूसरे के साथ भी रहने लगा. डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने साथ में 5 फिल्मों में काम किया था.

मुंबई बारिश: पार्किंग स्पेस पर भड़का संजय दत्त का मैनेजर, इस कॉमेडियन को दी पीटने की धमकी

खबरों की मानें तो दोनों का यह रिश्ता 11 साल तक चला था और सनी ने डिंपल को पत्नी का दर्जा भी दिया था. सनी देओल की पूजा से शादी हो चुकी थी फिर भी उनका रिश्ता डिंपल के साथ चलता रहा. डिंपल की भी शादी हो चुकी थी लेकिन वो अपने पति राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं.पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं.

Advertisement

जब सनी देओल को 'छोटे पापा' कहती थीं डिंपल कपाड़िया की बेटियां

अब ये वायरल वीडियो इन दोनों की फैमिली में क्या धमाका करेगा या फिर इस वीडियो की असल सच्चाई क्या है इसका पता तो इन दोनों के एक्ट्रर्स के बयान आने के बाद ही पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement