Advertisement

सनी देओल संग BLANK से बॉलीवुड में लॉन्च होगा डिंपल कपाड़िया का भांजा

सनी देओल की फिल्म से ड‍िंपल बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं डिंपल कपाड़िया के भांजे. फिल्म का टाइटल है ब्लैंक.

सनी देओल-ड‍िंपल संग करण सनी देओल-ड‍िंपल संग करण
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

ड‍िंपल कपाड़‍िया और सनी देओल की जोड़ी बॉलीवुड के यादगार ऑनस्क्रीन कपल में से एक हैं. कई बार दोनों के ऑफस्क्रीन अफेयर की खबरें भी आईं. लेकिन दोनों ने र‍िश्ते को दोस्ती का नाम दिया. यही दोस्ती अब प्रोफेशनली नजर आने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी संग डिंपल का भांजा बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है.

ड‍िंपल कपाड़‍िया के भांजे करण कपाड़‍िया, सनी देओल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में र‍िलीज किया गया. फिल्म का नाम है ब्लैंक, जो 11 जनवरी 2019 में र‍िलीज होगी.

Advertisement

फिल्म ब्लैंक के पोस्टर में सनी देओल और करण कपाड़‍िया के नाम को स्पेशल मेंशन किया गया है. इस फिल्म को बेहजात खम्बाता ने डायरेक्ट किया है, इसके प्रोड्यूसर डाक्टर श्रीकांत भासी, न‍िशांत और टोनी ड‍िसूजा हैं.

कौन हैं करण कपाड़‍िया:

करण, बॉलीवुड एक्ट्रेस ड‍िंपल कपाड़‍िया के भांजे हैं. उनकी मां स‍िंपल कपाड़‍िया भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकी हैं. स‍िंपल ने 1977 में फिल्म "अनुरोध" से डेब्यू किया था.करण अपनी मौसी ड‍िंपल कपाड़‍िया के बेहद करीब हैं, इसका अंदाज उनकी सोशल मीड‍िया पोस्ट से लगाया जा सकता है.

बता दें सनी द‍ेओल प‍िछले द‍िनों यमला, पगला, दीवाना फिर से में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई. अब ब्लैंक से सनी और करण दोनों के कर‍ियर की उम्मीदें जुड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement