Advertisement

शाहरुख की खोज करने वाले डायरेक्टर लेख टंडन नहीं रहे

सन 1988 में अपने सीरियल दिल दरिया में शाहरुख को काम देने वाले फिल्मकार लेख टंडन का रविवार को निधन हो गया. वे चर्चित फिल्म आम्प्रपाली के डायरेक्टर थे.

लेख टंडन लेख टंडन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

एक्टर और फिल्मकार लेख टंडन का 88 साल की उम्र में रविवार को शाम 5 बजे निधन हो गया. टंडन ने कई बॉलीवुड फिल्म और टीवी सीरीज का निर्देशन किया था. वे एक एक्टर के तौर पर भी जाने जाते थे.

टंडन पिछले 5-6 माह से अस्वस्थ  चल रहे थे. रविवार को उन्होंने अपने पवई स्थ‍ित घर में अंतिम सांस ली, जहां उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. टंडन ने उत्तरायन, खुदा कसम, आम्प्रपाली, प्रोफेसर, जहां प्यार मिले औ प्रिंस जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने फिल्म स्वेदश, रंग दे बसंती, हल्ला बोल, पहेली आदि फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया. लेख टंडन का जन्म 13 फरवरी 1929 को लाहौर में हुआ था.

Advertisement

बताया जाता है कि लेख टंडन को फिल्मों में आने के लिए पृथ्वीराज कपूर ने प्रेरित किया था, जो उनके पिता के दोस्त थे. लेख को शाहरुख खान की खोज करने का श्रेय भी जाता है. उन्होंने शाहरुख को अपने टीवी सीरियल में दिल दरिया के लिए कास्ट किया था. लेख ने टीवी सीरियल फरमान का भी निर्देशन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement