Advertisement

दी‍पिका ने कराया हॉट फोटोशूट, संजय लीला भंसाली हुए नाराज

हाल ही दीपिका पादुकोण ने एक एक बोल्ड फोटोशूट कराया जिसे देख संजय लीला भंसाली भड़क गए और हो गए दीपिका से नाराज... 

संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

इन दिनों ग्लैमरस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॅालीवुड ही नहीं बल्कि हॅालीवुड में भी अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में राज कर रही हैं. खबर है कि उनकी फिल्म 'XXX' में उनकी एक्टिंग से खुश होकर डायरेक्टर डीजे करूसो ने एक बार फिर 'XXX 'के सीक्वल में उन्हें रखने की बात कही है. इसके अलावा उनके हाल ही में किए एक बोल्ड फोटोशूट ने भी उनके फैन्स को काफी अटरेक्ट किया है.

Advertisement

 मैगजीन के कवर पर टू-पीस में नजर आईं दीपिका पादुकोण

दीपिका ने कराया ये बोल्ड फोटोशूट
इस फोटोशूट में दीपिका पर ये व्हाइट ड्रेस काफी सेक्सी लग रही हैं. साथ ही उनके इस हॅाट पोज से तो मानों नजर ही नहीं हट रही. दीपिका का ये शूट वैसे तो काफी अच्छा रहा लेकिन सुनने में आया है कि इस शूट से हमारे भंसाली साहब जरा नाखुश नजर आ रहे हैं.

 


खबर है कि दीपिका का फिल्म 'पद्मावती' के कुछ दिन पहले ऐसा फोटोशूट कराना संजय लीला भंसाली को अच्छा नहीं लगा. उनकी इन फोटोज पर कई राजपूतों ने गुस्सा दिखाकर कहा कि ये एक्ट्रेस कैसे महारानी पद्मावती का किरदार निभा सकती हैं.

 देखें: पापा शाहिद कपूर के सामने बेटी मीशा का 'कठपुतली डांस'

संजय लीला भंसाली है इस बात पर नाराज
एक सोर्स ने बताया, 'दीपिका फिल्म 'पद्मावती' में एक प्राचीन परंपरा को दर्शाते हुए, पद्मावती जैसी स्वाभिमानी महारानी का किरदार निभा रही है. ऐसे में उनका ये बोल्ड फोटोशूट काराना भंसाली जी को पसंद नहीं आया. उनके इस शूट के कारण लोग उनकी बनाई फिल्म के मायने भूल जाएंगे और हो सकता है इस फोटोशूट से राजपूतों के दिलों को ठेस पहुंचे. इससे पहले भी इस फिल्म को लेकर कई हंगामे हो चुके हैं.'

 जयपुर: पाकिस्तानी शहर का सेट लगाने पर शूटिंग के दौरान तोड़फोड़

Advertisement
उम्मीद करते है कि संजय लीला भंसाली की बात सच साबित ना हो और उनकी बनाई फिल्म शांति से खत्म होकर आने वाले 17 नवंबर को बॅाक्स ऑफिस पर हमेशा की तरह खूब धमाल मचाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement