इन दिनों ग्लैमरस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॅालीवुड ही नहीं बल्कि हॅालीवुड में भी अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में राज कर रही हैं. खबर है कि उनकी फिल्म 'XXX' में उनकी एक्टिंग से खुश होकर डायरेक्टर डीजे करूसो ने एक बार फिर 'XXX 'के सीक्वल में उन्हें रखने की बात कही है. इसके अलावा उनके हाल ही में किए एक बोल्ड फोटोशूट ने भी उनके फैन्स को काफी अटरेक्ट किया है.
दीपिका ने कराया ये बोल्ड फोटोशूट
इस फोटोशूट में दीपिका पर ये व्हाइट ड्रेस काफी सेक्सी लग रही हैं. साथ ही उनके इस हॅाट पोज से तो मानों नजर ही नहीं हट रही. दीपिका का ये शूट वैसे तो काफी अच्छा रहा लेकिन सुनने में आया है कि इस शूट से हमारे भंसाली साहब जरा नाखुश नजर आ रहे हैं.
खबर है कि दीपिका का फिल्म 'पद्मावती' के कुछ दिन पहले ऐसा फोटोशूट कराना संजय लीला भंसाली को अच्छा नहीं लगा. उनकी इन
फोटोज पर कई राजपूतों ने गुस्सा दिखाकर कहा कि ये एक्ट्रेस कैसे महारानी पद्मावती का किरदार निभा सकती हैं.
संजय लीला भंसाली है इस बात पर नाराज
एक सोर्स ने बताया, 'दीपिका फिल्म 'पद्मावती' में एक प्राचीन परंपरा को दर्शाते हुए, पद्मावती जैसी स्वाभिमानी महारानी का किरदार निभा रही है. ऐसे में उनका ये बोल्ड फोटोशूट काराना भंसाली जी को पसंद नहीं आया. उनके इस शूट के कारण लोग उनकी बनाई फिल्म के मायने भूल जाएंगे और हो सकता है इस फोटोशूट से राजपूतों के दिलों को ठेस पहुंचे. इससे पहले भी इस फिल्म को लेकर कई हंगामे हो चुके हैं.'
उम्मीद करते है कि संजय लीला भंसाली की बात सच साबित ना हो और उनकी बनाई फिल्म शांति से खत्म होकर आने वाले 17
नवंबर को बॅाक्स ऑफिस पर हमेशा की तरह खूब धमाल मचाए.