Advertisement

13 लाख बार देखा गया दिशा का डांस वीडियो, हुईं ट्रोल

दिशा पटानी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बागी के बाद फिर चर्चा में है. वजह है कि उनका हालिया वीडियो, जिसमें वे अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस करती दिख रही हैं. ये डांस अपने आप में गजब है. लेकिन दिशा बाकी वीडियो की तरह इस वीडियो पर भी ट्रोलिंग से नहीं बच सकीं.

दिशा पटानी दिशा पटानी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

दिशा पटानी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बागी के बाद फिर चर्चा में हैं. वजह है कि उनका हालिया वीडियो, जिसमें वे अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस करती दिख रही हैं. ये डांस अपने आप में गजब है. लेकिन दिशा बाकी वीडियो की तरह इस वीडियो पर भी ट्रोलिंग से नहीं बच सकीं.

दिशा के फैन्स ने उनकी ड्रेस पर सवाल उठाए. एक फैन ने लिखा कि उन्हें कम से कम ड्रेस तो ठीक पहनना था. एक फैन ने दिशा की तुलना स्पाइडरमैन से कर दी.

Advertisement

दिशा के इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो में दिशा रीमिक्स सॉन्ग पर लॉकिंग करती दिखाई दे रही हैं. कोरियोग्राफर के साथ उनकी ट्यूनिंग साफ देखी जा सकती है.

टाइगर की मम्मी का हाथ पकड़े रेस्टोरेंट से निकलीं दिशा, PHOTOS

बता दें कि 2018 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में दिशा की फिल्म 'बागी 2' भी शामिल है. दिशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में तेलुगु फिल्म 'लोफर' के जरिए की थी. साल 2016 में आई 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. 2017 में उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'कुंग फू योगा' रिलीज हुई. 2018 में 'बागी 2' के बाद एक्ट्रेस 'संघमित्रा' में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement