Advertisement

टाइगर श्रॉफ का मार्शल आर्ट्स वीडियो देख इंप्रेस दिशा पाटनी, ऐसे किया रिएक्ट

ये पहली बार नहीं जब टाइगर श्रॉफ के स्टंट्स और डांस स्क‍िल्स वाले वीड‍ियोज पर दिशा का रिएक्शन आया है. इससे पहले जस्ट‍िन बीबर के गाने पर टाइगर ने जबरदस्त डांस करते हुए वीड‍ियो साझा किया था. तब भी दिशा ने रिएक्ट किया था.

दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

टाइगर श्रॉफ सोशल मीड‍िया पर अपनी फ‍िटनेस वीड‍ियोज शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीड‍ियो उन्होंने हाल ही में शेयर किया है. इस थ्रोबैक वीड‍ियो में टाइगर फ्ल‍िप करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीड‍ियो को देख दिशा पाटनी भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने टाइगर के फ्ल‍िपिंग स्क‍िल को देख कुछ ऐसे रिएक्ट किया है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने वीड‍ियो पर स्माइलिंग इमोजी बनाया है, जिससे साफ पता चलता है वे टाइगर की इस कला से इंप्रेस्ड हैं. वैसे बता दें ये पहली बार नहीं जब टाइगर श्रॉफ के स्टंट्स और डांस स्क‍िल्स वाले वीड‍ियोज पर दिशा का रिएक्शन आया है. इससे पहले भी जस्ट‍िन बीबर के गाने पर टाइगर ने जबरदस्त डांस करते हुए एक वीड‍ियो साझा किया था. उस वक्त भी दिशा ने इमोजी के जर‍िए रिएक्ट किया था. टाइगर के इन वीड‍ियोज पर दिशा का रिएक्शन लोगों का ध्यान हर बार खींचता है.

हाल ही में दिशा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीड‍ियो ट‍िक टॉक पर शेयर किया था. इसमें उनके अलावा टाइगर की मां और बहन भी दिशा के साथ 'Who Does Better' चैलेंज करती नजर आईं. इन तीनों से एक के बाद एक सवाल किए जा रहे थे और तीनों हाथों से इशारे करके बता रही थीं कि कौन ऐसा करता है. वीडियो में कृष्णा श्रॉफ ने जल्द ही अपनी शादी का भी हिंट दिया था.

Advertisement

29 जून की शाम लाइव होंगे बॉलीवुड के बड़े सितारे, करेंगे बड़ा ऐलान

कंगना रनौत की देशवासियों से अपील, चाइनीज प्रोडक्ट्स का करें बहिष्कार

दोनों के ब्रेकअप की थी चर्चा

दिशा और टाइगर के रिलेशन को लेकर काफी चर्चा रहती है. हालांकि सुनने में ये भी आया था क‍ि उनका ब्रेकअप हो गया है, पर दोनों ही सेलेब्स ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. दोनों सेलेब्स के हालिया वीड‍ियोज और फोटोज को देखकर लगता है उनके ब्रेकअप की खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement