Advertisement

श्रुति हासन नहीं, अब टाइगर की गर्लफ्रेंड होंगी इस फिल्म में

एक फिल्म में श्रुति हासन की जगह अब दिशा पटानी को साइन किया जा रहा है. बड़े बजट में बन रही इस फिल्म के दो हिस्से बनाए जाएंगे.

द‍िशा पटानी, श्रुति हासन द‍िशा पटानी, श्रुति हासन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

इस साल कैन फिल्म फेस्ट‍िवल में चर्चा का विषय बनी रही एक भारतीय फिल्म से श्रुति हासन बाहर हो गई हैं. उनकी जगह टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने ले ली है.

ये फिल्ममेकर सुंदर सी की एपिक फिल्म संघमित्रा है. इसमें पहले श्रुति हासन को साइन किया गया था, लेकिन कई कारणों के चलते वे इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं. अब संघमित्रा के रूप में दिशा पटानी नजर आएंगी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लॉन्च के बाद इसने कैन फिल्म फेस्ट‍िवल में खासी सराहना बटोरी थी. श्रुति हासन के स्पोक्सपर्सन के अनुसार, प्रॉपर स्क्रिप्ट और शेड्यूल श्रुति को न दिए जाने के कारण वे इस फिल्म से अलग हुई हैं.' यदि सब कुछ ठीक रहा और दिशा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आती हैं तो ये उनकी पहली तमिल फिल्म होगी.

Advertisement

क्‍वालिफाइड इंजीनियर हैं दिशा पटानी, बचपन में काफी शर्मीली थीं

संघमित्रा दो भागों में बनाई जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इसका पहला हिस्सा अगले साल रिलीज हो जाएगा. इस फिल्म के लिए म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और अवॉर्ड विनिंग प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल को साइन किया गया है.

बता दें कि दिशा पटानी ऐसी एक्‍ट्रेस हैं, जिन्‍होंने ज्‍यादा फिल्‍मों में काम नहीं किया है पर वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. खासकर यूथ के बीच. दिशा अभी सिर्फ 25 साल की हैं. स्‍कूलिंग के दौरान ही उन्‍हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे. बहुत कम लोगों को पता है कि दिशा एक क्‍वालिफाइड इंजीनियर हैं. उन्‍होंने लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से कंप्‍यूटर साइंस में बीटेक किया है. दिशा मल्टि टेलेंटेड हैं. उन्‍होंने 2013 में फेमिना मिस इंडिया इंदौर पेजेंट में हिस्‍सा लिया था. इस प्रतियोगिता में वो फर्स्‍ट रनर अप रही थीं. इसके बाद उन्‍होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement