Advertisement

दिव्या दत्ता की किताब मी एंड मां को बिग बी आज करेंगे लॉन्‍च

दिव्‍या दत्‍ता की किताब आज लॉन्‍च होगी. इस किताब में उन्‍होंने अपनी मां के साथ गुजारे हुए पलों को समेटा है.

दिव्‍या दत्‍ता दिव्‍या दत्‍ता
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

दिव्या अपनी मां के काफी करीब थी, वो कहीं भी जाती थी तो अधिकतर अपनी मां के साथ ही नजर आती थीं, चाहे वो पार्टी हो या कोई और फंक्शन.

किरोड़ीमल कॉलेज के थियेटर रेनोवेशन के लिए 51 लाख देंगे बिग बी

दिव्या दत्ता की मां नलिनी दत्ता ने हमेशा से ही दिव्या के फैसलों को समर्थन दिया. दिव्या कहती हैं, 'मेरी मां ने मेरे लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया, मैंने जो भी फैसला किया, उस पर मां ने मुझे पूरा सहयोग दिया. इस किताब में मैंने ऐसी ही कई यादों को शेयर किया है. मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी, और मैं उनसे सबकुछ शेयर किया करती थी चाहे वो शूटिंग, सेट्स की बातें हो या फिर पर्सनल अफेयर की. वो मुझे हमेशा संभालती थीं, और एक वक्त के बाद मैं उनका बेहद ख्याल रखती थी.'

Advertisement

दिव्‍या इस किताब को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं. कल उन्‍होंने ट्वीट किया था...

हैप्‍पी बर्थ डे दिव्‍या दत्‍ता

दिव्या की इस किताब को सेलिब्रिटीज ने भी अच्‍छा रिसपांस दिया है. सोनम कपूर ने ये ट्वीट किया-

दिव्‍या ने ये भी कहा कि अभी उनका मां बनने का इरादा तो नहीं है, लेकिन जब भी शादी का इरादा होगा, वे सबको बताएंगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement