Advertisement

आज भी सिंगल है ये एक्ट्रेस, देख चुकी हैं पंजाब में सिख दंगों की हिंसा

दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को हुआ था. आज के बेहतरीन एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वाली दिव्या के बारे में जानते हैं दिलचस्प बातें...

दिव्या दत्ता दिव्या दत्ता
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

क्या आपको फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की वो लड़की याद है, जो एक मर्डर होता हुआ देख लेती है और उसी वजह से उसका भी खून हो जाता है. वो लड़की थी दिव्या दत्ता. उनका जन्म 25 सितंबर 1977 को हुआ था. आज के बेहतरीन एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वाली दिव्या के बारे में जानते हैं दिलचस्प बातें...

1. दिव्या जब 7 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था. उनकी मम्मी ने उन्हें अकेले पाला.

Advertisement

2. 1984 में पंजाब में हुए दंगों के समय दिव्या वहां मौजूद थीं. वो अनुभव उनके लिए बहुत दर्दनाक था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस समय वो डर कर अपनी मम्मी के दुप्पटे में छिप गई थीं.

3. मुंबई आने से पहले उन्होंने पंजाब के टीवी कमर्शियल के लिए मॉडलिंग भी की थी.

4. 17 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' मूवी से डेब्यू किया था.

5. फिल्म 'वीरगति' से उन्हें पहचान मिली थी. फिल्म में वो सलमान खान की बहन के रोल में थीं.

6. हिंदी और पंजाबी फिल्मों के अलावा उन्होंने नेपाली फिल्म 'बसंती' और मलयालम फिल्म 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' में भी काम किया है.

7. दिव्या ने 2001 में फिल्म 'कसूर' में लीजा रे के लिए आवाज भी डब की थी.

Advertisement

8. दिव्या ने 'शन्नो की शादी', 'कदम', 'संविधान' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है.

9. उन्होंने 'आशीर्वाद', 'डाब'र, 'लह'र जैसी एडवर्टिजमेंट में भी काम किया है.

10. उन्होंने लेफ्टिनेंट कमान्डर संदीप शेरगिल से सगाई भी की थी, लेकिन उनका रिश्ता टूट गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement