Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी के Ex-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा के रोका सेरेमनी की Unseen फोटो

टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा 20 अप्रैल को दिल्ली बेस्ड डिजाइनर रिपसी भाटिया से शादी करने वाले हैं. शरद और रिपसी के रोका सेरेमनी की अनदेखी तस्वीर इंस्टाग्राम पर सामने आई है.

शरद मल्होत्रा-रिपसी भाटिया (इंस्टाग्राम) शरद मल्होत्रा-रिपसी भाटिया (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा दिल्ली बेस्ड डिजाइनर रिपसी भाटिया से शादी करने वाले हैं. मुंबई में 20 अप्रैल को कपल शादी के बंधन में बंधेगा. शादी के ठीक पहले शरद और रिपसी के रोका सेरेमनी की अनदेखी तस्वीर इंस्टाग्राम पर सामने आई है. फोटो में शरद और रिपसी रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

शरद और रिपसी की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. पिछले दिनों कपल की शादी कार्ड भी सामने आया था. रिपसी और शरद की मुलाकात एक्टर की बहन ने कराई थी. दोनों को ही शादी से डर लगता था. लेकिन इसी डर की बदौलत दोनों को आपस में प्यार हो गया. अंत में शरद और रिपसी नें शादी करने का फैसला लिया. खबरों के मुताबिक, रिपसी 6 साल से शादी को नजरअंदाज कर रही थीं. वही शरद ने खुद कबूला था कि उन्हें शादी से डर लगता है.

Advertisement

18 अप्रैल से दोनों की शादी की रस्में शरू हो जाएंगी. शादी की ज्यादातर रस्में मुंबई में होंगी. रिसेप्शन 3 मई को कोलकाता में होगा.

मालूम हो कि पिछले साल शरद ने पूजा बिष्ट संग सगाई तोड़ी थी. दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. वहीं पूजा बिष्ट से पहले शरद टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी संग कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे. लेकिन दोनों का ये रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका. 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी ने विवेक दहिया से शादी कर ली. अब शरद और दिव्यांका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement