Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी के Ex बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा को फिर हुआ प्यार, शादी करने की चर्चा

एक्टर शरद मल्होत्रा कभी टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी संग रिलेशनशिप में थे. दोनों का रिश्ता 7 साल तक चला. लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. अब एक्टर के शादी करने की खबरें सामने आई हैं.

शरद मल्होत्रा (इंस्टाग्राम) शरद मल्होत्रा (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का पिछले साल पूजा बिष्ट के साथ ब्रेकअप हुआ था. वे पूजा से पहले दिव्यांका त्रिपाठी को डेट कर चुके हैं. अब खबर है कि शरद की जिंदगी में फिर से नए प्यार ने दस्तक दी है. वे दिल्ली की फैशन डिजाइनर रिपसी भाटिया को डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध सकते हैं. शरद और रिपसी की शादी मुंबई में हो सकती है.

Advertisement

हालांकि शादी की खबरों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. बता दें कि शरद कभी टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका संग सीरियस रिलेशनशिप में थे. दोनों का रिश्ता 7 साल तक चला. लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. 2015 में दिव्यांका ने टीवी एक्टर विवेक दहिया संग शादी कर ली. वहीं शरद Spiltsvilla कंटेस्टेंट पूजा बिष्ट संग रिलेशनशिप में आए. लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं टिक पाया. दोनों ने 2 साल तक डेट किया था.

पूजा ने ब्रेकअप के बाद एक्टर पर कई आरोप भी लगाए थे. पूजा ने कहा था, ''शरद ने 6 महीने पहले अजीब बर्ताव करना शुरू कर दिया था. वो अचानक से दिलचस्पी खोने लगा था. मुझे लगा कि काम के तनाव की वजह से वो ऐसा कर रहा है. मुझे ऐसा कतई नहीं लगा था कि वो रिश्ता खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है. 2 महीने पहले मुझे पता चला कि वो किसी लड़की से मिल रहा है.'' हालांकि शरद ने किसी और से अफेयर होने की बात को गलत बताया था.

Advertisement

पूजा की तरह दिव्यांका भी शरद से शादी करना चाहती थीं. लेकिन उस वक्त शरद इसके लिए तैयार नहीं थे. अब देखना होगा कि नई गर्लफ्रेंड संग शरद का रिश्ता शादी तक पहुंच पाएगा कि नहीं. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों सीरियल मुस्कान में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. जिनमें कसम तेरे प्यार की, एक तेरा साथ, बनू मैं तेरी दुल्हन शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement