Advertisement

नागिन 4 में दिखेंगे दिव्यांका त्रिपाठी के पति, हिना खान संग बनेगी जोड़ी?

टीवी एक्टर विवेक दहिया को नागिन 4 में कास्ट किए जाने की चर्चा जोरों पर हैं. फीमेल लीड के लिए हिना खान का नाम पहले से खबरों में बना हुआ है. विवेक दहिया सुपरनैचुरल शो कयामत की रात और कवच में काम कर चुके हैं.

विवेक दहिया विवेक दहिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

टीवी एक्टर विवेक दहिया को नागिन 4 में कास्ट किए जाने की चर्चा जोरों पर हैं. फीमेल लीड के लिए हिना खान का नाम पहले से खबरों में बना हुआ है. विवेक दहिया इससे पहले सुपरनैचुरल शो कयामत की रात और कवच में काम कर चुके हैं. दोनों ही शोज में विवेक दहिया के काम को काफी पसंद किया गया था. ये भी एक वजह है कि विवेक का नाम लिस्ट में टॉप पर है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, नागिन 4 के लीड करेक्टर्स के लिए मेकर्स कई नामों पर विचार कर रहे हैं. विवेक बालाजी टेलीफिल्म्स के कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. इसलिए मेकर्स विवेक दहिया को नागिन 4 में कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन अभी सब कुछ शुरुआती स्टेज पर है. जब नागिन 4 में कास्टिंग को लेकर विवेक दहिया से बात की गई तो उन्होंने कहा- मुझे अभी तक नागिन 4 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

इससे पहले हिना खान ने भी नागिन 4 में कास्ट किए जाने पर एक इंटरव्यू में बयान दिया था. उन्होंने कहा- ''एकता कपूर इस सवाल का जवाब देने के लिए सही पर्सन हैं.'' अब अगर नागिन 4 की कास्टिंग को लेकर हो रही ये चर्चा सही साबित होती है तो फैंस को पर्दे पर पहली बार विवेक दहिया संग हिना खान की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Advertisement

विवेक दहिया टीवी के जाने माने एक्टर हैं. वे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के साथ विवेक ये है मोहब्बतें में नजर आए थे. इसी शो पर दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. विवेक की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं नागिन शो टीवी के पॉपुलर और सबसे हिट शोज की कैटेगिरी में आता है. दर्शकों को नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement