Advertisement

श्रीलंका में मिला डॉ मशहूर गुलाटी का हमशक्ल, देखने वाले हुए हैरान

चांग अपनी छुट्टियां मनाने श्रीलंका में हैं. इस दौरान चांग एक ऐसे व्यक्ति से मिले जिसकी शक्ल हूबहू कपिल शर्मा शो के एक बेहद चर्चित कॉमिक किरदार से मिलती है.

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

अभिनेता, सिंगर और होस्ट मेयांग चांग आजकल श्रीलंका में छुट्टियां मना रहे हैं. चांग ने अपने सोशल मीडिया पर श्रीलंका में मस्ती करते हुए बहुत सी तस्वीरें साझा की हैं. इनमें से एक फोटो उन्होंने ऐसी डाली है जोकि 'कपिल शर्मा शो' के एक मशहूर कैरेक्टर से मिलती नजर आ रही है.  

इस हॉलिडे के दौरान चांग एक ऐसे व्यक्ति से मिले जिसे देख कर वो हैरान रह गए. इस व्यक्ति की शक्ल हूबहू सुनील ग्रोवर के बेहद चर्चित कॉमिक किरदार डॉक्टर गुलाटी से मिलती है.

Advertisement

सब्ज‍ी बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर, फैंस ने किया ट्रोल

चांग ने उनके साथ एक सेल्फी ली और उस तस्वीर में सुनील ग्रोवर को टैग करते हुए ट्वीट भी किया. वहीं सुनील भी इस फोटो को देख कर चकित रह गए. उन्होंने जवाब में लिखा, 'हा हा हा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा, ऐसा कौन दिखता है भाई ".

बता दें, सुनील ग्रोवर जो कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद अब जल्द ही अपना कमबैक डिजिटल सीरीज के साथ करने जा रहे हैं. उनके साथ चर्चित टीवी सीरियल ''भाभी जी घर पर हैं'' की पूर्व एक्ट्रेस और बिगबॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी नजर आएगी.

नए शो के लिए कपिल के फोन का इंतजार करते रह गए सुनील ग्रोवर, नहीं आई CALL

हाल ही में सुनील ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि उन्हें कपिल के नए शो में काम करने के लिए कोई कॉल नहीं आया. इसके बाद उनके और कपिल के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement