Advertisement

विक्की कौशल की फैन हैं तमन्ना भाटिया, करना चाहती हैं डेट

विक्की कौशल के प्रशंसकों में तमन्ना भाटिया का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो विक्की कौशल को डेट करना चाहती हैं.

तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

आजकल विक्की कौशल के चर्चे हर जगह हैं. राजी और उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. विक्की कौशल के प्रशंसकों में तमन्ना भाटिया का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो विक्की कौशल को डेट करना चाहती हैं.

बता दें कि तमन्ना भाटिया अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने विक्की कौशल को डेट करने की इच्छा भी जाहिर की है. इससे पहले भी तमन्ना इस तरह का बयान दे चुकी हैं. उन्होंने थोड़े समय पहले ही कहा था कि उन्हें ऋितिक रोशन को फिल्म में किस करने से गुरेज नहीं है. ऐसा करने के लिए वो वो अपने 'नो किसिंग क्लॉज' को भी बदलने को तैयार हैं.

Advertisement

खैर ये तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था. लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में उनसे जब #metoo कैपेंन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मीटू कैंपेन के तहत कई लोगों ने कई तरह के आरोप लगाए. मुझे लगता है अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है और वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की हिम्मत दिखा रही है तो ये बड़ी बात है."

वैसे बता दें कि तमन्ना भाटिया को मीटू एक PR स्टंट ज्यादा लगता है. वो कहती हैं "मेरे अनुसार ये #metoo कैपेंन एक PR स्टंट ज्यादा बन गया है. अब ये उतना प्रभावी नहीं रहा. इस मूवमेंट को जो इज्जत मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली है और लोगों ने भी इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया."

सिर्फ यहीं नहीं तमन्ना ने इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि उन्हें साजिद खान के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है. उनके अनुसार साजिद खान ने कभी भी उन्हें गलत तरीके से ट्रीट नहीं किया. वो आगे कहती हैं कि हर इंसान के अलग अनुभव हो सकते हैं और सबको उन्हें शेयर करने का हक है.

Advertisement

बता दें कि साजिद खान पर तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ये मामला काफी विवादों में रहा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement