Advertisement

ताजमहल देखने पहुंचीं इवांका ट्रंप, लाखों में है इस फ्लोरल ड्रेस की कीमत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की फ्लोरल ड्रेस फैंस के बीच काफी चर्चा में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ड्रेस की कीमत क्या है?

इवांका ट्रंप सोर्स इंस्टाग्राम इवांका ट्रंप सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के चलते जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और उनके पति भी मौजूद हैं. इन सभी हस्तियों ने दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के भी दर्शन किए. ट्रंप फैमिली की ताजमहल विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.

Advertisement

खास तौर पर इवांका की फ्लोरल ड्रेस ने फैंस के बीच काफी चर्चा में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ड्रेस की कीमत क्या है? इवांका की फ्लोरल शॉर्ट स्लीव ड्रेस की कीमत 1973 अमेरिकी डॉलर्स यानि 1 लाख 43 हजार रुपए है. जाहिर है, इस ड्रेस में एक शानदार ट्रिप आराम से की जा सकती है. सोशल मीडिया पर इंवाका की ये ड्रेस काफी चर्चा बटोर रही है. उन्होंने इस ड्रेस के साथ झुमके भी पहने थे.

ट्रंप का हुआ शानदार स्वागत

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद में हर तरफ कई तरह के इश्तेहार लगाए गए हैं जिनमें भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का बखान किया गया है. ट्रंप के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया था. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जारेड कुशनर व अन्य अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मोदी ने इवांका ट्रंप से भी मुलाकात की.

Advertisement

बता दें कि ट्रंप और मोदी ने हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया और इसके बाद ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा था. इसके अलावा उन्होंने मोटेरा स्टेडियम नमस्ते ट्रंप इवेंट में भाषण भी दिया था. ट्रंप इसके बाद ताजमहल को देखने के लिए पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement