Advertisement

प्यार में पागल हर शख्स के दिलों की कहानी बयां करता है ऐ दिल है मुश्किल का गाना 'चन्ना मेरेया'

'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म का दिल को छू लेने वाला गाना 'चन्ना मेरेया' रिलीज. इस गाने को रणबीर के करियर में उन पर फिल्माए गए बेस्ट गानो में से एक गाना कहा जा सकता है.

'चन्ना मेरेया' 'चन्ना मेरेया'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का गाना 'चन्ना मेरेया' रिलीज हो गया है. इस गाने का बॉलीवुड फैन्स को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि खुद फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर ने इस गाने को अपने करियर का सबसे बेस्ट गाना बताया था और इसी के साथ इस गाने के लिए फैन्स का उत्साहित होना लाजमी था.

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म का यह नया गाना 'चन्ना मेरेया' को रिलीज कर दिया गया है और यह गाना वाकई रणबीर की अब तक की फिल्मों के बेहतरीन गानों में से एक गाना कहा जा सकता है. गाने में रणबीर इमोशनल लवर के अंदाज क्या खूब जम रहे हैं और जिस अंदाज में इस गाने के बोल तराशे गए हैं वो वाकई दिल को छू लेने वाले हैं.

इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह और इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने. देखें गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement