Advertisement

अनुपम खेर की मां को कैसी लगी फिल्म TAPM? वीडियो में बताया

Anupam Kher mother review The accidental prime minister  अनुपम खेर की मांने बेटी की फिल्म का रिव्यू किया है. जिसे एक्टर ने सभी रिव्यूज से बड़ा बताया है. उनकी माता ने अनुपम खेर की तारीफ की है. साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को शरीफ बताया है.

अनुपम खेर अपनी मां के साथ (इंस्टाग्राम) अनुपम खेर अपनी मां के साथ (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

Anupam Kher mother review The accidental prime minister एक्टर अनुपम खेर की मोस्ट अवेटेड मूवी दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हो गई है. मूवी को क्रिटिक्स और सेलेब्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. अनुपम खेर और अक्षय खन्ना के काम की खूब सराहना हो रही है. इस बीच एक्टर ने इंस्टा पर अपनी मां का रिव्यू शेयर किया है. जिसे अनुपम खेर ने सभी रिव्यूज से बड़ा बताया है. एक्टर की माता ने मनमोहन सिंह के रोल में दिखे अनुपम खेर की तारीफ की है. साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को शरीफ बताया है.

Advertisement

वायरल वीडियो में एक्टर की मां कह रही हैं- ''फिल्म बहुत अच्छी लगी, दुनिया को भी अच्छी लगी. मनमोहन सिंह बहुत अच्छे लगे. बहुत ही शरीफ थे वे बेचारे. वे दूर से भी शरीफ लगते थे. तभी तो लोग शरीफ को बूवकूफ मानते हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि वे बहुत तेज होते हैं. इस बीच अनुपम खेर मां से अपनी एक्टिंग के बारे में पूछते हुए कहते हैं कि आप मुझे 100 में से कितने नंबर देंगी?''

जवाब में उनकी मां कहती हैं, ''मैं 100 में से 100 नंबर दूंगी. तू करता क्या है. जब मैं फिल्म देख रही थी तो सोच रही थी ये क्या देख रही हूं? ये क्या हो रहा है? वही मेरे दिमाग में नाच रहा है, पता नहीं क्यू? मुझे लगा ये बिट्टू नहीं कोई और ही है. ये तू करता क्या है?''

Advertisement

बता दें, मूवी में अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के रोल में हैं. ये उनकी करियर की सबसे मुश्किल फिल्म है. मनमोहन सिंह के रोल में ढलने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. इसमें अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, सुजैन बर्नट अहम रोल में हैं. रिलीज से पहले देशभर के कई कांग्रेस नेताओं ने अनुपम खेर की फिल्म का विरोध किया. उनका आरोप है कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को धूमिल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement